
फोटो सोर्स: पत्रिका, PWD ऑफिस में मारपीट, इंजीनियर ने लगाया यह आरोप
बुधवार को कैंट थानाक्षेत्र स्थित लोक निर्माण विभाग ऑफिस (PWD) में दोपहर इंजीनियर और ठेकेदार में मारपीट हो गई, अचानक हुई इस घटना से ऑफिस कैंपस में अफरा तफरी मच गई। शोर सुनकर वहां पहुंचे विभागीय कर्मियों ने ठेकेदार को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने काफी देर तक दोनों पक्षों की बातों को सुनी लेकिन दोनों ही पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं थे इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया।
जानकारी के मुताबिक PWD ऑफिस के प्रथम तल पर कमरे में जेई डीके सिंह बैठे थे उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे के लगभग लल्लन दूबे जो कि ठेकेदार है वे और, जब मैंने उनसे पूछा क्या काम है इस पर वह मुझसे अकारण हाथापाई करने लगे, जिससे मेरी शर्ट फट गई।विवाद होता देख ऑफिस के अन्य कर्मचारी भी आ गए। सभी लोगों ने मिलकर ठेकेदार को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को बुला लिया। इधर ठेकेदार लल्लन दूबे ने बताया, मैं PWD विभाग का रजिस्टर्ड ठेकेदार हूं। कई दिन बाद PWD ऑफिस में सहायक अभियंता से मिलने आया था। उनके चेंबर में ही बैठा था। थोड़ी देर के लिए वह कहीं चले गए। तभी सहायक अभियंता के सह पर मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की गई। इस दौरान मैंने धक्कामुक्की कर सबको किनारे कर दिया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने जेई डीके सिंह की शर्ट फाड़ दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
10 Sept 2025 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
