1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेडीमेड गारमेंट्स बना गोरखपुर का दूसरा डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

योगी सरकार ने दी मंजूरी नौ और जिलों का दूसरा ओडओपी तय

less than 1 minute read
Google source verification
readymade_garment.jpg

प्रतीकात्मक फाेटाे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर. टेराकोटा के बाद रेडीमेड गारमेंट गोरखपुर का दूसरा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडओपी) बन गया है। योगी सरकार ने रेडिमेड गारमेंट केा गोरखपुर के ओडओपी के लिये दूसरे विकल्प के रूप में मंजूरी प्रदान कर दी है। इसका प्रस्ताव गोरापुर जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा गया था, जिसके लिये सरकार ने स्वीकृति दे दी है। गोरखपुर के साथ ही नौ अन्य जिलों के लिये भीओडओपी के दूसरे प्रोडक्ट को मंजूरी दी गई है।

गोरखपुर में रेडिमेड गारमेंट का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है और दूसरे प्रदेशों में इसका निर्यात भी होता है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गोरखपुर में रेडिमेड गोरमेंट के क्षेत्र में अपार संभाावनाएं बताते हुए इसे ओडओपी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे सरकार ने मान लिया।

जिला प्रशासन के मुताबिक गोरखपुर क्षेत्र में करीब ढाई से तीन हजार के आसपास लोग इस पेशे से जुड़े हुए हैं। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल भी इसे ओडओपी में शामिल किये जाने से खुश हैं। उनके मुताबिक इस फैसले से गोरखपुर आने वाले समय में रेडिमेड गारमेंट का हब बन जाएगा।

ये हैं नौ जिलों के ओडीओपी प्रोडक्ट























































जिलापूर्व ओडीओपी शामिल किया गया ओडीओपी
गोरखपुरटेराकोटारेडीमेड गारमेंट्स उत्पाद
मिर्जापुरकालीनमेटल उद्योग (ब्रास)
रामपुरपैच वर्क के साथ एप्लिक वर्क और जरी पैचवर्कमेंथा
ललितपुरजरी सिल्क साड़ीखाद्य प्रसंस्करण स्कूल ड्रेस रेडीमेड गारमेंट्स होजरी
फर्रुखाबादवस्त्र छपाईजरी जरदोजी
उन्नावजरी जरदोजीचर्म उत्पाद
इटावावस्त्र उत्पादसिलाई तथा वस्त्र कढ़ाई
कन्नौजइत्र उद्योगअगरबत्ती और धूपबत्ती उत्पाद
वाराणसीरेशम उत्पादगुलाबी मीनाकारी वुडन लेकर वेयर व टॉय

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग