गोरखपुर

टॉफी दिखाकर पहले मासूम के साथ किया घिनौना काम, फिर आरोपी ने गला दबाकर कर दी हत्या

रिश्तेदार ने रेप के बाद की थी मासूम की हत्या:बस्ती में कीचड़ से लथपथ मिला था शव

2 min read
Feb 20, 2023

बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव से लापता हुई बालिका हैवानियत की शिकार हुई थी। हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया। भेद खुलने के डर से मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या की गई थी। तीन डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात पुष्टी हुई है।

पुलिस अधिक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि घर में भीड़भाड़ होने का फायदा उठाकर गांव का ही आरोपी मिथुन राजभर बहला-फुसलाकर बालिका को अपने साथ सूनसान जगह पर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

बालिका के प्रतिरोध करने पर उसने मुंह और नाक तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। उसके बाद शव को पोखरे में डालकर कीचड़ में दबा दिया।

पोखरे में कीचड़ से सना मिला था बालिका का शव
19 फरवरी को दिन में 8 साल की एक बच्ची का शव उसके घर से करीब 150 मीटर दूर पोखरे में कीचड़ से सना मिला था। बालिका शनिवार की रात अपने चचेरे भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी।

बारात जाने के बाद वह घर की महिलाओं के साथ नाच, गाने में शामिल थी, जहां से वह गायब हो गई थी। उसके न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी मिथुन राजभर को गिरफ्तार किया गया
परिवार, रिश्तेदार और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया सका।

दूसरे दिन पोखरे के कीचड़ में लथपथ उसका शव मिला था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी मिथुन राजभर की निपनियां पुल के पास से गिरफ्तारी की गई।

पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई
आरोपी बालिका के परिवार का ही करीबी रिश्तेदार है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए वह उसकी खोजबीन करने में भी अन्य लोगों के साथ जुटा रहा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि बालिका के चिल्लाने और मां से इस बारे में बताने की बात कहने पर उसने उसका नाक और मुंह दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को कीचड़ में डालकर उस पर लेप लगाकर घर वापस लौट आया था।

एसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर मामले में हत्या के साथ रेप और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है।

Published on:
20 Feb 2023 08:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर