
यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, होली पर इन जगहों के लिए चलेंगी 398 बसें
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से विभिन्न मार्गों पर 148 अतिरिक्त बसों सहित 358 बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन 21 मार्च से 29 मार्च के मध्य किया जाएगा।
इनमें जिले के राप्तीनगर और गोरखपुर डिपो से 113 बसें संचालित होंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि होली पर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर सहित अन्य शहरों में रह रहे लोगों के घर आने का सिलसिला होली से पहले शुरू हो जाता है।
ऐसे में दिल्ली सहित अन्य लंबी दूरी के रूटों पर 148 अतिरिक्त बसों के साथ ही 358 बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं लंबी दूरी की बसों से आने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए लोकट रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएगी। होली के दौरान लगातार ड्यूटी करने पर कर्मचारियों के साथ ही चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
गोरखपुर-दिल्ली-लखनऊ-कानपुर: 103
गोरखपुर- प्रयागराज-वाराणसी: 32
देवरिया-दिल्ली-प्रयागराज, वाराणसी: 52
बस्ती-लखनऊ, दिल्ली-कानपुर: 72
सिद्धार्थनगर-बढ़नी-गोरखपुर-दिल्ली-लखनऊ-प्रयागराज-वाराणसी: 27
महाराजगंज-सोनौली-दिल्ली-लखनऊ-वाराणसी-प्रयागराज:28
सोनौली-दिल्ली-गोरखपुर-वाराणसी: 28
पडरौना-गोरखपुर-दिल्ली-लखनऊ: 16
Published on:
16 Mar 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
