
UP में यहां लगेगा रोजगार मेला , 3 कंपनियां देंगी 150 नौकरियां,
27 फरवरी को जिले में रोजगार मेला लगेगा। इस रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इसमें मंडल के कौशल प्रशिक्षित 15 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस आयोजन में 3 प्राइवेट कंपनियां 150 पदों पर नौकरियां देंगी। इसमें आवेदन के लिए उम्र सीमा 18-45 वर्ष रखी गई है।
वहीं, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से ग्रेजुएशन तक टेक्निकल-नॉन टेक्निकल के पुरुष-महिला अभ्यार्थी इसमें शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि इसमें आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। वहीं, नौकरियों की सैलरी और भत्ते कंपनियां तय करेंगी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
गोरखपुर मंडल के सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया, सेवायोजन कार्यालय की तरफ से एक दिन के रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की वेबसाइट (sewayojan.up.nic.in) प्रतिभागी कंपनी में आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रतिभागियों को अपनी शैक्षिक योग्यता और बॉयोडाटा सहित कल यानी कि 27 फरवरी की सुबह 10 बजे क्षेत्रिय सेवायोजन कार्यालय पहुंचना होगा। उन्होंने बताया, इस रोजगार मेला में शामिल होने वाले यात्रियों को यहां तक पहुंचने के लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। बल्कि उन्हें अपनी व्यवस्थाओं से यहां पहुंचकर मेला में शामिल होना होगा।
Published on:
26 Feb 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
