
वन विभाग का कर्मचारी सांप पकड़कर ले जाता हुआ।
Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में अगर आपके घर सांप निकल गया और वन विभाग के लोग आए तो पकड़ने के बदले आपको अच्छा खासा शुल्क देना पड़ेगा। ऐसा ही वाकया रामगढ़ ताल क्षेत्र के तारामंडल इलाके में हुआ। रविवार की देर शाम एक वकील के घर में सांप निकला आया और सीढी़ में छिप गया। पहले घर वालो ने खुद निकलाने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला तो वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग के अफसरों ने बाली सिंह नाम के एक युवक को भेजा। उसने थोड़ी देर में सांप को पकड़ लिया और साथ ले गया। इसके लिए मकान मालिक को 1500 रुपये देने पड़े।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप
दीवानी कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक दुबे का तारामंडल इलाके में मकान है। शाम को परिवार के बच्चे, घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच रात आठ बजे के करीब बच्चों को घर में सांप घुसता नजर आया। बच्चों ने शाेर मचाया तो परिजन इकट्ठा हो गए और मोहल्ले के लोग भी आ गए। इसी बीच सांप सीढ़ी के नीचे जा करके छिप गया। करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद भी सांप सीढ़ी के बाहर नहीं आया, तो वकील ने वन विभाग को सूचना दी। रात में करीब 9.30 बजे के बीच ककराखोर इलाके से बाली सिंह नाम के युवक को भेजा गया। करीब पंद्रह से बीस मिनट की मशक्कत के बाद वह सांप को पकड़कर बाहर ले आया।
तीन हजार दीजिए, सांप पकड़ने का यही शुल्क है
सांप पकड़ने आए बाली सिंह ने वकील से सांप पकड़ने के बदले तीन हजार रुपये की मांग की। इतनी रकम मांगने पर उन्होंने पूछा तो उसने बताया कि विभाग में लिखा-पढ़ी में इतने ही रुपये जमा होते हैं।
DFO बोले- वन विभाग के पास 3 लोगों की टीम
जब मामला तूल पकड़ा तो डीएफओ विकास यादव ने बताया कि सांप पकड़ने के लिए वन विभाग के पास तीन लोगों की टीम है। टीम की अनुपस्थिति में प्राइवेट आदमी भेजे जाते हैं। वे कुछ खर्च लेते हैं लेकिन इतने ज्यादा रुपए मांगने की जांच की जायेगी।
Updated on:
10 Jul 2023 03:18 pm
Published on:
10 Jul 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
