
लिफाफे पर एक तरफ अखिलेश और दूसरी तरफ मायावती का फोटो लगी है
गोरखपुर. लोकसभा क्षेत्र में एक शादी का अनोखा कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस कार्ड के जरिये लोगों से सपा बसपा गठबंधन को वोट करने की अपील की गई है। पिपराइच थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। उनकी बहन की शादी 12 मई को है। जितेन्द्र ने शादी में लोगों को आमंत्रित करने के लिए जो कार्ड छपवाया है। उसमें गठबंधन का रूप दिख रहा है। कार्ड का रंग समाजवादी है और लिफाफे पर एक तरफ अखिलेश और दूसरी तरफ मायावती का फोटो लगी है ।
कार्ड पर स्लोगन लिखा है “महागठबंधन से महापरिवर्तन। कार्ड के बीच में भगवान गणेश की फ़ोटो है और शुभ विवाह के बाद नीचे साइकिल औऱ हांथी का चुनाव चिन्ह भी दिख रहा है। नीचे सपा कलर में लड़की और लड़के का नाम लिखा गया है । सपा-बसपा गठबंधन का रूप देकर जितेन्द्र ने लोगों को शादी में आने के लिए आमंत्रित किया है।
गोरखपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी ने अभिनेता रवि किशन शुक्ला को मैदान में उतारा है। जिनका मुकाबला सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की ओर से उतरे रामभुआल निषाद से है। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद इस सीट पर इस बार मुकाबला रोचक माना जा रहा है। जहां भाजपा के लोग भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के सहारे जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं गठबंधन के नेता हर हाल में लोगों तक पहुंचकर एक बार फिर गोरखपुर सीट पर कब्जा जमाना चाहते हैं।
Published on:
17 Apr 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
