
Gorakhpur News : देश में सीमा हैदर के ग्लैमर के तड़के और SSB जवानों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
Gorakhpur News : देश में भले पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के प्रेम के कसीदे पढ़े जा रहे हैं पर सरकार ने इस बीमारी के जिम्मेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीमा हैदर का नेपाल बॉर्डर पार करके आना भारत के दो सशस्त्र जवानों पर भारी पड़ गया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा करने वाली एसएसबी ने लापरवाही के चलते एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है।
बस चेकिंग में SSB द्वारा कथित लापरवाही हुई
सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने उस बस की जांच में कथित लापरवाही की जिसमें सीमा हैदर थी, जो अब दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को 13 मई को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थ नगर में यात्री वाहन की जांच करने के लिए जिम्मेदार माना गया है। इसी बस में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सवार थी।
जांच पूरी होने तक इंस्पेक्टर और जवान निलंबित
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इस पूरे मामले की जांच जा रही है और एसएसबी इंस्पेक्टर और जवान को पूरी जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी और उस दिन ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों की भूमिका के अलावा, घटना के उन सभी पहलुओं की अब जांच की जाएगी और उन सब को जांच के दायरे में लाया जाएगा जो उस समय मौजूद थे।
1,751 किमी नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा SSB के जिम्मे
हालांकि सीमा हैदर की गिरफ्तारी की बात भी सामने आई थी, लेकिन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बता दें कि एसएसबी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन एक अर्धसैनिक बल है, जिसे देश के पूर्वी हिस्से पर खुले 1,751 किलोमीटर लंबे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय मोर्चे की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।
नेपाल के अलावा अन्य देश के लिए वीजा अनिवार्य
सूत्रों ने कहा कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जांच करना और उसकी तलाशी लेना मानवीय रूप से असंभव है क्योंकि यह एक खुली सीमा है और दोनों देशों के नागरिक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी तीसरे देश के नागरिकों को वैध वीजा और यात्रा दस्तावेजों के बिना इस सीमा को पार करने की अनुमति नहीं है।
Published on:
04 Aug 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
