18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकदमों में विवेचकों की लापरवाही पर SSP सख्त, 6 विवेचकों की खुली फाइल

SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जालसाजी से जुड़े विवेचनाओं के निस्तराण का पिछले दिनों अभियान चलवाया था। अब वह इसकी समीक्षा कर रहे हैं। नार्थ इलाके में वर्ष 2023 व उससे पहले की कूटरचना और छल द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों से संबंधित 53 विवेचनाओं की SSP ने समीक्षा की। इस दोरान SP क्राइम, SSP नार्थ, नार्थ क्षेत्र के सभी सीओ और नार्थ क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
मुकदमों में विवेचकों की लापरवाही पर SSP सख्त, 6 विवेचकों की खुली फाइल

मुकदमों में विवेचकों की लापरवाही पर SSP सख्त, 6 विवेचकों की खुली फाइल

मुकदमों में विवेचकों की सुस्त गति पर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सख्त रुख अख्तियार किया है।जानकारी के मुताबिक जालसाजी को लेकर दर्ज हो रहे मुकदमों में विवेचना की रफ्तार काफी धीमी है। SSP डॉ. ने मंगलवार को SP नार्थ उत्तरी के इलाके के 53 विवेचनाओं की समीक्षा की।

2023 और उससे पहले की ये विवेचनाएं पेंडिंग चल रही थी। समीक्षा के बाद चार मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित करने तथा अन्य पर NBW जारी कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा दो केस को क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, 6 विवेचकों की लापरवाही सामने आने के बाद उनकी फाइल खोल दी है।

दरअसल, SSP ने जालसाजी से जुड़े विवेचनाओं के निस्तराण का पिछले दिनों अभियान चलवाया था। अब वह इसकी समीक्षा कर रहे हैं। नार्थ इलाके में वर्ष 2023 व उससे पहले की कूटरचना और छल द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों से संबंधित 53 विवेचनाओं की SSP ने समीक्षा की।

इस दोरान SP क्राइम, SSP नार्थ, नार्थ क्षेत्र के सभी सीओ और नार्थ क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान जालसाजी के चार आरोपितों के लम्बे समय से फरार होने पर उनके ऊपर इनाम घोषित करने का निर्णय हुआ। थानेदार इस मामले में रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे। वहीं, अन्य मामलों के अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट से NBW जारी करवाकर अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिया।

यही नहीं SSP ने मुकदमों से संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई और हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए भी निर्देश दिए हैं। समीक्षा में 2 विवेचनाएं काफी समय से लंबित मिली। गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए SSP ने उसे क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दिया। वहीं जांच के दौरान यह सामने आया कि छह विवेचकों ने विवेचनाओं में लापरवाही बरती है। उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करा दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग