23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण नहीं उन पर हो कड़ी कारवाई : चंद्रपाल सिंह यादव ABVP

गोरखपुर में कुकुरमुत्ते सरीखे उगे कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन सतर्क हो, बिना पंजीकरण चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कारवाई की जाए। ABVP ने गोरखपुर दक्षिणी भाग के चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में अवैध कोचिंग संस्थानों पर कारवाई के लिए ज्ञान सौंपा है।

2 min read
Google source verification

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं ने चौरी चौरा तहसील में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के राज्य प्रतियोगी परीक्षा संयोजक शिवम पांडेय ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, अभाविप ने अपने स्थापना काल से ही शैक्षिक मुद्दों के साथ-साथ समाज जीवन में घटित घटनाओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य किया है। इसी क्रम में आज चौरी चौरा तहसील में संचालित हो रहे अवैध शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध ज्ञापन सोपा गया।

विद्यार्थी परिषद गोरखपुर के संयोजक चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, तहसील में संचालित हो रहे ऐसे कोचिंग संस्था जिनका पंजीकरण नहीं है, उन पर त्वरित प्रभाव से कार्यवाही किया जाये और उस कोचिंग संस्था को बंद कराया जाये। एवं तहसील में संचालित हो रहे ऐसे कोचिंग संस्था जो मानक के अनुरूप संचालित नहीं हो रहें, ऐसे संस्थानों का पंजीकरण रद्द किया जाये। ऐसे शिक्षण संस्थान जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित हो रहे है, उनकी बेतहाशा बढ़ते शुल्क आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थी के शिक्षा में बाधा बन रही है।

अतः ऐसे शिक्षण संस्थानों के शुल्क वृद्धि को कम कराया जाये। और उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने यहां दाखिल नहीं कर सकेंगे और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे भी नहीं कर सकेंगे। तहसील में ऐसे कई कोचिंग संस्थान है जो निर्देश का पालन नहीं कर रहे, ऐसे कोचिंग संस्थान पर त्वरित कार्यवाही की जाये। साथ ही दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हुई घटना से जो छात्र हानि हुई है वो अत्यंत पीड़ाजनक है, इस घटना ने कोचिंग संस्थानों की लापरवाही को उजागर किया है, श्री यादव ने चेतावनी दिया की इस तरह की घटना चौरी चौरा में किसी कीमत पर घटनी नहीं चाहिए।

अभाविप गोरखपुर दक्षिणी के संयोजक शिवेंद्र ध्वज सिंह ने कहा, यदि प्रशासन अवैध संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी और जिसका जिम्मेदार स्वयं जिला प्रशासन होगा।इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रंजीत, आकाश शर्मा, संदीप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।