10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज जुमा है, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात ताकि न हो किसी प्रकार का बवाल

सीएए व एनआरसी को लेकर बीते शुक्रवार को हुआ था बवाल

2 min read
Google source verification
encounter-up-police.jpg

नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद जुमे के दिन हुए बवाल से सबक लेकर पुलिस इस जुमे पर खासी सक्रिय है। किसी प्रकार से पुरानी गलती की पुनरावृत्ति न हो इसलिए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी ड्रोन से भी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस बल के अलावा पीएसी व पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है।

Read this also: घर में की पिटाई, जान बचाकर बाहर निकली विवाहिता तो भरी भीड़ में बोला तलाक...तलाक...तलाक

बता दें कि बीते शुक्रवार को गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। नमाज पढ़ने के बाद ये लोग जुलूस की शक्ल में सड़क पर निकले। पुलिस व भीड़ के बीच तीखी बहस के बाद लाठीचार्ज व पत्थरबाजी की घटनाएं हुई। इस छोटी सी लापरवाही से शहर के कई हिस्से बवाल की चपेट में रहे। पुलिस अब केस दर्ज कर पत्थरबाजी के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही।
हालांकि, इस शुक्रवार को किसी प्रकार से स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है।
जुमा के नमाज पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री, पीएसी भी तैनात है। इस बार पुलिस हर गली, मोहल्ले में मुस्तैद रहेगी। शाहमारूफ, नखास, रेती, घासीकटरा में विशेषकर पुलिस की तैनाती की गई है। काफी संख्या में सादे वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है। ये लोग असलहों से लैस रह हर एक पर नजर रखेंगे। शहर के कोतवाली सर्किल में तीन थाने आते है जिसके अंतर्गत 167 मस्जिदें मौजूद हैं। हर मस्जिद के आसपास पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है।

Read this also: नागरिकता संशोधन कानून पर चारो ओर से घिरी भाजपा अब इसकी उपयोगिता जनता को बताएगी

शहरी क्षेत्र में 87 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पुलिस की ओर से 18 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके अलावा तोड़े गए कैमरों को पुलिस ने दुरुस्त करा दिया है।
शहर की सुरक्षा की कमान संभालने के लिए दो अतिरिक्त एसपी के अलावा बाहर से फोर्स भी गोरखपुर में बृहस्पतिवार को पहुंच गई। ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस चैकसी बरतेगी। कोतवाली क्षेत्र में ही 200 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 24 दरोगा लगाए गए हैं। इन दरोगा व सिपाहियों की तैनाती पहले भी कोतवाली क्षेत्र में रही है। वज्र वाहन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
पुलिस ने कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर समेत कई इलाकों में घरों के बाहर रखी गई ईंटों को हटवा दिया है। इसके साथ ही कुछ संवेदनशील घरों की छतों की भी पुलिस ने ड्रोन की मदद से जांच की है।

Read this also: पथराव करने वालों का पोस्टर शहर में चस्पा, पुलिस ने की इनाम की घोषणा


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग