
नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद जुमे के दिन हुए बवाल से सबक लेकर पुलिस इस जुमे पर खासी सक्रिय है। किसी प्रकार से पुरानी गलती की पुनरावृत्ति न हो इसलिए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी ड्रोन से भी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस बल के अलावा पीएसी व पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। नमाज पढ़ने के बाद ये लोग जुलूस की शक्ल में सड़क पर निकले। पुलिस व भीड़ के बीच तीखी बहस के बाद लाठीचार्ज व पत्थरबाजी की घटनाएं हुई। इस छोटी सी लापरवाही से शहर के कई हिस्से बवाल की चपेट में रहे। पुलिस अब केस दर्ज कर पत्थरबाजी के आरोपियों पर कार्रवाई कर रही।
हालांकि, इस शुक्रवार को किसी प्रकार से स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है।
जुमा के नमाज पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री, पीएसी भी तैनात है। इस बार पुलिस हर गली, मोहल्ले में मुस्तैद रहेगी। शाहमारूफ, नखास, रेती, घासीकटरा में विशेषकर पुलिस की तैनाती की गई है। काफी संख्या में सादे वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है। ये लोग असलहों से लैस रह हर एक पर नजर रखेंगे। शहर के कोतवाली सर्किल में तीन थाने आते है जिसके अंतर्गत 167 मस्जिदें मौजूद हैं। हर मस्जिद के आसपास पुलिस की सुरक्षा लगाई गई है।
शहरी क्षेत्र में 87 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर पुलिस की ओर से 18 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके अलावा तोड़े गए कैमरों को पुलिस ने दुरुस्त करा दिया है।
शहर की सुरक्षा की कमान संभालने के लिए दो अतिरिक्त एसपी के अलावा बाहर से फोर्स भी गोरखपुर में बृहस्पतिवार को पहुंच गई। ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस चैकसी बरतेगी। कोतवाली क्षेत्र में ही 200 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। 24 दरोगा लगाए गए हैं। इन दरोगा व सिपाहियों की तैनाती पहले भी कोतवाली क्षेत्र में रही है। वज्र वाहन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
पुलिस ने कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर समेत कई इलाकों में घरों के बाहर रखी गई ईंटों को हटवा दिया है। इसके साथ ही कुछ संवेदनशील घरों की छतों की भी पुलिस ने ड्रोन की मदद से जांच की है।
Published on:
27 Dec 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
