scriptबालाजी हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ सुंदरकांड, विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया प्रसाद वितरण | Patrika News
गोरखपुर

बालाजी हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ सुंदरकांड, विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया प्रसाद वितरण

मंगलवार को जिले में हर ओर सुंदरकांड के पाठ और भंडारे का आयोजन देर रात तक होता रहा। ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार की महिमा ही अपरंपार है। इस क्रम में आज शहर के तारामंडल में सुंदर कांड का भव्य आयोजन हुआ।

गोरखपुरJun 04, 2025 / 12:12 am

anoop shukla

गोरखपुर में ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर श्री बालाजी मंदिर विद्युत उपकेंद्र तारामंडल निकट सेल टैक्स ऑफिस के पास हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। हनुमान भक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ में पहुंच कर भंडारे में प्रसाद लिया।
यह भी पढ़ें

राम दरबार की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की झलकियां, अयोध्या में दिव्यता का नया ‘सूर्योदय’

रामनामी दुपट्टा पहना कर अतिथियों का हुआ स्वागत

आए हुए अतिथियों व हनुमान भक्तों को आशुतोष सिंह (राजेश) रामनामी अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। आशुतोष सिंह व मानवेंद्र सिंह ने विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह को रामायण भेंट किया हनुमान मंदिर पर हनुमान भक्तों, विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने जन सैलाब को प्रसाद वितरण कर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया।

इनकी रही भागीदारी

इस हनुमान मंदिर को जीडीए द्वारा बनवाया गया था जिसका आशुतोष कुमार सिंह, राजेश की टीम ने सौंदर्यीकरण कराकर कर आज हनुमान भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया गया तत्पश्चात बृहद रूप से प्रसाद वितरण हनुमान भक्तों को कराया गया। आज के सुंदरकांड पाठ में प्रमुख रूप से विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, विश्व प्रियांशु सिंह, आशुतोष सिंह (राजेश), पार्षद अशोक मिश्रा, मानवेन्द्र सिंह(मिंटू) ,अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह (मुन्ना), जय शंकर पाल (बब्बू), विनोद तिवारी,राणा सिंह ,मुनिवर चंद, राजेश मिश्रा, रत्नेश्वर मिश्रा सहित मुहल्ले वासी व आम जनमानस बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

Hindi News / Gorakhpur / बालाजी हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ सुंदरकांड, विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया प्रसाद वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो