रामनामी दुपट्टा पहना कर अतिथियों का हुआ स्वागत
आए हुए अतिथियों व हनुमान भक्तों को आशुतोष सिंह (राजेश) रामनामी अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। आशुतोष सिंह व मानवेंद्र सिंह ने विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह को रामायण भेंट किया हनुमान मंदिर पर हनुमान भक्तों, विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने जन सैलाब को प्रसाद वितरण कर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया।
इनकी रही भागीदारी
इस हनुमान मंदिर को जीडीए द्वारा बनवाया गया था जिसका आशुतोष कुमार सिंह, राजेश की टीम ने सौंदर्यीकरण कराकर कर आज हनुमान भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया गया तत्पश्चात बृहद रूप से प्रसाद वितरण हनुमान भक्तों को कराया गया। आज के सुंदरकांड पाठ में प्रमुख रूप से विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, विश्व प्रियांशु सिंह, आशुतोष सिंह (राजेश), पार्षद अशोक मिश्रा, मानवेन्द्र सिंह(मिंटू) ,अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह (मुन्ना), जय शंकर पाल (बब्बू), विनोद तिवारी,राणा सिंह ,मुनिवर चंद, राजेश मिश्रा, रत्नेश्वर मिश्रा सहित मुहल्ले वासी व आम जनमानस बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।