
गोरखपुर का तारिक गुजरात की सुमैरा से लव जेहाद की ट्रेनिंग ले रहा था।
Gorakhpur News: गोरखपुर का तारिक अतहर गुजरात ATS द्वारा पकड़ी गई सुमैरा के जाल में फंस गया था। तारीक सोशल मीडिया के जरिए सुमैरा के संपर्क आया था। तारिक के पिता शिक्षक के पेशे से जुड़े हुए हैं और वह कोतवाली थानाक्षेत्र के खुनीपुर मुहल्ले में रहता है।
जानिए कौन है सुमैरा
ATS के सूत्रों के मुताबिक कश्मीर की रहने वाली सुमेरा कॉमर्स से इंटर पास है। सुमेरा अपनी शादी के पहले से ही ISIS संगठन से काफी प्रभावित थी। उसने अपना बायोडाटा एक वैवाहिक साइट पर डाल दिया था। तमिलनाडु से नोफेल का बायोडाटा भी साइट पर था। एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद उन्हें प्यार हो गया। घर वालो के मना करने के बाद भी सुमेरा ने भागकर तमिलनाडु के नोफेल से शादी कर ली थी।
परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फिलहाल सुमैरा के 8 साल और 4 साल के दो बेटे हैं। तीन साल पहले पति नोफेल से अनबन के चलते वह सूरत आ गई। उसने पति नोफेल के खिलाफ फैमिली कोर्ट में केस भी किया था। केस चलने के कारण वह अक्सर कोर्ट जाती थी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर AIIMS में आने वाली बंपर नौकरी, जानें पूरी डिटेल
आतंकी हेंडलर के संपर्क में थी सुमेरा
बाद में सुमेरा ISKP के उग्रवादी सोशल मीडिया पर जुबेर के संपर्क में आई। जुबेर ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया था कि लोकतंत्र में उसे न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए शरीयत में जाना होगा और इसके लिए कुछ भी करना होगा। इसलिए सुमेरा ISKP संगठन के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। सुमेरा ने यह भी कबूल किया था कि वह अपने साथियों संग मेगा क्लाउड एप्लीकेशंस के जरिए आतंकी हेंडलर इनके संपर्क में थी। वे जैसा कहते ये वैसा ही करती थी।
ATS को हाथ लगे साहित्य और पब्लिसिटी मैटेरियल में मुस्लिम युवकों को जिहाद के लिए उकसाने, लोकतंत्र के खिलाफ जहर उगलने, मुस्लिम महिलाओं को जिहाद में मदद करने की अपील जैसी बातें मिली है। यही वजह था कि शरिया कानून लागू करने के लिए और आईएसआईएस के आतंकी संगठन से प्रभावित थी। तारिक उसी की जाल में फंसा हुआ था। सुमैरा जब पकड़ी गई तब उसने तारिक सहित तीन युवकों के बारे में बताया था। बताया जा रहा है कि दो अन्य युवकों की तलाश भी जारी है। उनका मोबाइल बंद है।
सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवकों को झांसे में लेती थी सुमैरा
एटीएस सूत्रों के मुताबिक तारिक का संबंध गुजरात के सूरत में पकड़ी गई संदिग्ध महिला आतंकी सुमैरा से था। गुजरात एटीएस ने सुमैरा समेत तीन संदिग्ध आतंकियों को बीते 9 जून को गिरफ्तार किया था। जिसमें पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी की सुमैरा देश भर के युवाओं को अपनी जाल में फंसाकर लव जिहाद की ट्रेनिंग दे रही थी।
शरीयत कानून के लिए मुहिम चला रही थी सुमैरा
इसके जरिए वह पहले युवाओं को लव जिहाद की ट्रेनिंग देती थी और फिर उन्हें शरिया कानून के साथ ही आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित कर अन्य युवाओं को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करती थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में टूटा 40 साल का रिकार्ड, यूपी के 28 जिलों में 4 दिनों का अलर्ट
सुमैरा ने ही लिया था तारिक का नाम
सूत्रों के मुताबिक सुमैरा ने ही गुजरात एटीएस को यह बताया था कि गोरखपुर का तरिक उसके संपर्क में है। जिसके बाद गुजरात एटीएस ने इसकी सूचना यूपी एटीएस को दी और फिर यूपी एटीएस ने तारिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हालांकि, तारिक को यूपी एटीएस ने बकरीद के दो दिन पहले यानी कि 26 या 27 जून को ही उठा लिया था। गुजरात और यूपी एटीएस की पूछताछ में तारिक टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद उसके खिलाफ एटीएस के लखनऊ थाने में केस दर्ज किया।
ताहिर मोहल्ले के लड़कों संग भी बनाया था ग्रुप
पता चला है कि तारिक घर में तो रहता था। लेकिन, इसी मोहल्ले के रहने वाले कई युवक उसके बेहद करीबी दोस्त हैं। यह सब मिलकर ऑनलाइन गेमिंग करते हैं। जिसके जरिए वो रोजाना अच्छा पैसा भी कमाते हैं। इसके लिए तारिक और उसके दोस्तों ने टेलीग्राम समेत कई मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप भी बना रखा है। इस काम का असली सरगना यहीं का रहने वाला एक व्यक्ति भी है। हालांकि, अभी वह हज के लिए गया हुआ है। बता दें की खुनीपुर के सैकड़ों युवक इस ग्रुप से जुड़े है जो बीते 2019 में हुए CAA कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन किए थे।
Updated on:
10 Jul 2023 06:35 pm
Published on:
10 Jul 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
