17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध कर विदेश भाग रहे बदमाशों पर कसी है नकेल…लुक आउट नोटिस जारी, 6 गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में इन दिनों कई अपराधियों पर लुक आउट नोटिस जारी ही। इस कारण अब विदेश भागे अपराधियों में भी गिरफ्तारी का भय दिख रहा है। जिले में 19 अपराधियों पर लुक आउट नोटिस जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जिले में अपराध कर विदेश भाग जाने के बाद भी अब बदमाश बच नहीं पा रहे हैं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर ऐसे अपराधियों पर अब लुक आउट नोटिस जारी हुई है। इस का परिणाम यह हुआ कि विदेश भाग चुके 19 बदमाशों पर लुक आउट जारी कराया। जिसमें अब तक छह पकड़े गए हैं। चार को एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया तो वहीं दो ने सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर में दुखद हादसा…पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत से गिरा सिपाही, अस्पताल में तोड़ा दम

गोरखपुर के दक्षिणी क्षेत्र में अधिकतर पासपोर्ट की जालसाजी कर हैं फरार

गोरखपुर के दक्षिणाचंल में पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के दक्षिणी इलाके की थी। यहां के कई थानों में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी आदि थानों में केस दर्ज हैं। गोरखपुर के उत्तरी इलाके में दो और शहरी क्षेत्र में पांच आरोपितों पर लुक आउट पुलिस ने जारी कराया है।