23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में चल रही विकास परियोजनाओं की हुई समीक्षा, कमिश्नर का सख्त निर्देश…एक सप्ताह में पूरा किया जाए नालों की सफाई

बुधवार को कमिश्नर ने गोरखपुर जिले में चल रही सभी परियोजनाओं की समीक्षा किए। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर कार्यों के प्रगति की जानकारी दिए

less than 1 minute read
Google source verification

मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में गोरखपुर जनपद की दस करोड़ रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन व सौंदर्यीकरण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी निर्माण व सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों में आने वाली समस्याओं को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर अतिशीघ्र निस्तारण करके कार्यों को समय से पूर्ण करे।

यह भी पढ़ें: Balrampur: डीएम की बड़ी कार्रवाई, 37 अधिकारियों को जारी किया नोटिस, 72 घंटे के अंदर मांगा जवाब कई विभाग में मचा हड़कंप

सड़क निर्माण की समीक्षा, समय सीमा में हो पूरा

मण्डलायुक्त ने भटहट बांसस्थान, पैडलेगंज से फिराक चौराहा तथा देवरियां बाईपास सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुये कार्याे में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सड़को पर वाहनों के खड़े होने के कारण हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान लो0नि0वि0 (एनएच), यूपी राजकीय निर्माण निगम, एनएचएआई तथा अन्य सम्बंधित विभागों की बिन्दुवार निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करें।

बरसात में न हों कहीं भी जल जमाव

उन्होंने नौसड पैडलेगंज 6 लेन, जिला जेल बाईपास, एच0एन0सिंह चौराहे से गोरखनाथ मन्दिर तक 2/4 लेन सडक का निर्माण आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिया। गोडधोइया नाला के निर्माण की समीक्षा करते हुये उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में नाले के कार्याे के साथ सफाई आदि के कार्य को पूर्ण कराये, जिससे वर्षाकाल में कहीं जल जमाव न होने पाये।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, एसएसपी राज करन नैयर, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, डीएफओ विकास यादव, उपजिलाधिकारी सदर रोहित मौर्या सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।