11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गैंगरेप का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल,दो आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार

बेलघाट थानाक्षेत्र में गांव के बाहर सुनसान स्थान पर एक मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, मुख्य आरोपी शुक्रवार देर रात एकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Up news, gorakhpur police, gangrape, police encounter
फोटो सोर्स: गोरखपुर पुलिस X, गोरखपुर में गैंगरेप के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से घायल

गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि महिला के साथ गैंगरेप करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया इसी बीच मुख्य आरोपी आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बेलघाट थाना क्षेत्र के बेलाव निवासी शफीक खान उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल कलाम के रूप में हुई है। शफीक के पास से एक तमंचा व एक खोखा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: रामनगरी की सुरक्षा अब होगी अभेद्य…दस हजार सीसीटीवी कैमरों का बिछेगा जाल, हर चेहरा होता रहेगा स्कैन

सुनसान क्षेत्र में मंदबुद्धि महिला के साथ हुआ गैंगरेप

बता दें कि गैंगरेप की घटना बुधवार को देर शाम को हुई थी और इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बेलघाट थाना क्षेत्र की निवासी अधेड़ मंदबुद्धि महिला बुधवार की शाम गांव की ओर आ रही थी।आरोप है कि सुनसान क्षेत्र का फायदा उठाकर तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल, तीन आरोपी पहले ही हो चुकेंगे अरेस्ट

महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी महिला दौड़ी तो सभी आरोपी भाग निकले।महिला पीड़िता को लेकर अपने घर गई। वहां से उसके परिजनों को सूचना दी गई।इसके बाद पीड़ित महिला के पति ने इस बात की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने कारवाई करते हुए गुरुवार को तीन आरोपियों शफ सोनू उर्फ गप्पा, मोहम्मद रजा उर्फ बबलू व शफीक खान उर्फ गोलू के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को दिन में सोनू व बबलू को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बेलघाट के साउंखोर तटबंध के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।