
मंगलवार को जिले के गीडा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का मुख्य आरोपित शशि शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग की गई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हो गई है। इधर मृतक शिवधनी के परिजन सुबह करीब 5:30 बजे शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों व आसपास के लोगों का रो-रोककर बुरा हाल था। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
इस सूचना पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव व एसडीएम सहजनवा दीपक गुप्ता ने उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया। डीएम से फोन पर बात कराई। इसके बाद परिजन माने। परिजनों ने एक करोड़ रुपया मुआवजा, सरकारी नौकरी, घर, जमीन का पट्टा देने के साथ गीडा थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है।प्रशासन ने रात में ही पोस्टमार्टम करा दिया था।
मृतक के दोनों बेटे शव लेकर बुधवार की सुबह घर पहुंचे। पहले से ही घर पर शुभचिंतक पहुंचे थे। घर जाने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वे आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। परिजनों ने कहा कि हत्यारोपित के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें मांगें माने जाने का आश्वासन दिया है। उन्हें बताया गया कि हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मांगें माने जाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।किसी भी तरह के बवाल को रोकने के लिए हत्यारोपित के घर के बाहर पीएसी तैनात की गई है। गांव में तनाव है। दोनों पक्षों के लोगों की गतिविधियों पर नर रखी जा रही है।
Published on:
04 Dec 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
