3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटा ही निकला पिता का हत्यारा…बताया चौंकाने वाली वजह, ब्लाइंड मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

गोरखपुर में रविवार 15 जून की देर रात बिलारी सीतर बौली टोला निवासी बुजुर्ग राजेंद्र यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना रात लगभग 2:30 बजे की है, जब राजेंद्र यादव अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया।

2 min read
Google source verification
Up news, murder news, gorakhpur police

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, बेटे ने ही की थी पिता की हत्या

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानाक्षेत्र में बीते दिनों एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्या उसके घर के सामने बनी मड़ई में की गई थी जिसमें बुजुर्ग रात में सोने गया था। इस मामले में मृतक के घर वालों ने कई लोगों पर आरोप लगाए लेकिन पुलिस ने अपना इन्वेस्टिगेशन जारी रखा और इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। बुजुर्ग की हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे धर्मेंद्र यादव ने की थी।

यह भी पढ़ें: नौ साल की शादी छोड़ प्रेमी संग चली गई महिला, पति की लाख मिन्नतों के बाद भी नहीं बदला पत्नी का फैसला

बेटा ही निकला पिता का हत्यारा

बुजुर्ग की हत्या के बाद शातिर बेटे धमेंद्र ने पुलिस को घुमाते हुए गांव के दस लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में प्रारंभ में तो हत्या की वजह रंजिश लग रही थी लेकिन साक्ष्यों के आधार पर जब जांच चलती रही तो बेटा ही हत्यारा निकल गया।

घर बैठे रहने के बार बार ताने से खोया धैर्य, कुल्हाड़ी से काटा गला

पुलिस द्वारा की जा रही लगातार पूछताछ के बाद धर्मेंद्र के सब्र का बांध टूट गया और उसने पिता के हत्या की बात कबूल ली। कारण भी उसने चौंकाने वाला बताया, उसने कहा कि हमारा एक भाई फौज में है, घर पर मै और मेरा परिवार ही पिता के साथ था। इधर पत्नी के लगातार बीमार होने की वजह से वह कहीं बाहर नहीं जा सका। पैसे की किल्लत और बार बार पिता के ताने से त्रस्त होकर उसने पिता हत्या कुल्हाड़ी के वार से कर दी।

SSP ने ब्लाइंड मर्डर के खुलासे पर की सराहना

बुधवार को पुलिस लाइन में SSP राजकरन नैय्यर ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, CO चौरीचौरा अनुराग सिंह सहित चौरी चौरा थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, अनीश सिंह, रजनीश मिश्रा, अभिषेक यादव, सिपाही आजाद अली, विकास सिंह, हेमंत और महिला कॉन्स्टेबल शाहीन परवीन की सराहना किए।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग