20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर की इस फैक्ट्री का मसाला बना रहा है नपुंशक और बांझ, DNA पर भी छोड़ सकता है बुरा प्रभाव

मिलावट के दौर में खाद्य पदार्थों में जमकर जानलेवा केमिकल मिलाए जा रहे हैं। यह केमिकल शरीर पर काफी बुरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। हाल ही में विदेशों में जब भारत से भेजे गए कुछ मसालों की जांच की गई तब घातक केमिकल पाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में बनने वाले आनंद मसाले ब्रांड के मिर्च पाउडर में कीटनाशक कार्बेंडाजिम की मात्रा मिली है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिर्च पाउडर की बिक्री पर रोक लगाते हुए इसे नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।विभाग अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराएगा। इसकी भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सिंगापुर समेत कुछ देशों में भारत से भेजे गए मसालों में कीटनाशक की मात्रा मिलने की पुष्टि के बाद बिक्री रोक दी गई थी। इसके बाद पूरे देश में मसालों का नमूना लिया गया था।

मिर्च पाउडर में खतरनाक कीटनाशक कार्बेंडाजिम की मात्रा

जिले में मसाले के नौ नमूने लेकर जांच के लिए नोएडा भेजे गए थे। अब जांच की रिपोर्ट आ गई है। आठ नमूने जांच में पास हो गए, लेकिन आनंद मसाले के मिर्च पाउडर में कीटनाशक कार्बेंडाजिम की मात्रा मिली है।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह है कार्बेंडाजिमकार्बेंडाजिम कवकनाशी है। इसका उपयोग कद्दूवर्गीय फसलों, फलियों, सलाद, सूरजमुखी, धान, फलों व सब्जियों पर होने वाले फफूंद जनित रोगों जैसे धब्बे, पाउडरी फफूंद, झुलसा, सड़न आदि के नियंत्रण के लिए किसान करते हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक काटकार्बेंडाजिम कीटनाशक है। यह गुणसूत्र विखंडन को बाधित करने में सक्षम है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से बांझपन और कैंसर हो सकता है। यह कवकनाशी है। इसका उपयोग मसालों में करना गलत है। मसालों की समय-समय पर जांच जरूरी है।मसाले को ज्यादा समय तक अच्छा रखने के लिए फैक्ट्री संचालक इसका धड़ल्ले से उपयोग करते हैं। मिर्च पाउडर में इसकी मात्रा ज्यादा मिली है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग