
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में युवती द्वारा किशोर के यौन शोषण का अनोखा मामला
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक युवती ने एक किशोर को ही ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करने के साथ ही पैसे की डिमांड करने लगी। युवती पहले तो अपने प्रेमजाल में फंसाई फिर इंस्टा पर अंतरंग रील डालने लगी। उसके साथ फोटो लेकर धनउगाही भी करने लगी। जब इसमें सफलता नहीं मिली तो किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए युवती थाने पहुंच गई। युवती को देख कुछ पुलिसकर्मियों का माथा ठनक गया क्योंकि युवती इसके पहले भी ऐसा केस दर्ज करा चुकी है।
इसके बाद नाबालिग किशोर के पिता की तहरीर पर युवती के खिलाफ पर यौन शोषण और धनउगाही करने के आरोप में तिवारीपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग युवक के पिता ने तिवारीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मूलरूप से बांसगांव क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा शहर के एक इंटरमीडिएट में 11वीं में पढ़ता है।
इसी बीच तिवारीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर की रहने वाली एक युवती से उसकी मुलाकात हो गई। आरोप है कि युवती ने उसको प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर युवती घर आने का दबाव बनाने लगी। इसी बीच दस जून को युवती ने किशोर को घर बुलाया और अपनी मां की मौजूदगी में धमका कर रुपये मांगे। रुपये देने और शादी करने के लिए दबाव बनाते हुए बात नहीं मानने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी, भय दिखाकर उसका यौन शोषण भी करने लगी।
परेशान किशोर ने जब कोई चारा नहीं देखा तो अपने पिता को पूरी जानकारी दी। इधर, पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती इसके पहले भी कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दे चुकी है। युवती की ब्लैकमेलिंग से किशोर भी डिप्रेशन में है। इस संबंध में SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया - युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है, दोषी मिलने पर कड़ी कारवाई होगी।
Published on:
16 Jul 2025 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
