गोरखपुर

गोरखपुर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं…नगर निगम हुआ गंभीर, सबूत मिलने पर होगी कड़ी कारवाई : दुर्गेश मिश्र

गोरखपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अब सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है। बार बार जागरूक करने के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर निगम अब गंदगी फैलाने वालों की शिनाख्त कर जुर्माना वसूलने की तैयारी में है।

2 min read
Jul 12, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर नगर निगम गंदगी फैलाने वालों पर करेगा कड़ी कारवाई

नगर निगम गोरखपुर के बार बार जागरूक करने के बाद भी आम जनमानस की लापरवाही का यह आलम है कि खुली जगह तो छोड़िए, नालियों तक में लोग कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। बारिश के दौरान नालियों में जमा यही कूड़े पानी के बहाव को चोक कर देते हैं और सड़के लबालब भर जाती हैं। इस पर अब नगर निगम कड़ा रुख अख्तियार किया है।

ये भी पढ़ें

सपा कांग्रेस और बसपा पर जमकर बरसे से डिप्टी सीएम केशव मौर्य, अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान जानिए पीडीए को कैसे परिभाषित किया

गंदगी फैलाने पर नगर निगम लगाएगा 5 हजार का जुर्माना

नगर निगम ने साफ कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही पर अधिकतम 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। शहर के हर मोहल्ले में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ियां चलाई जा रही हैं, फिर भी कई लोग अब भी कचरा नालियों में फेंकते नजर आ रहे हैं। इससे नालियां जाम हो रही हैं और बरसात के समय पानी सड़कों पर भर जाता है।

नालियों में कूड़ा फेंकने वालों का बनाया जाएगा वीडियो

जुर्माने के बाबत अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की ओर से एक विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। ये टीम नालियों में कचरा फेंकने वालों की पहचान कर उनके वीडियो बनाएगी, ताकि उनके खिलाफ सबूत के आधार पर कार्रवाई की जा सके, हालत यह है कि नालियों के सफाई हुए कुछ दिन ही बीतते फिर नालियां चोक होकर बजबजाने लगती हैं। नालियों में जमा पॉलिथीन, प्लास्टिक और घरेलू कचरा डालने से निकासी बाधित हो रही है। बारिश में यही चोकिंग जलभराव की सबसे बड़ी वजह बनती है। कई बार सफाई के बावजूद नालियां बार-बार भर जाती हैं।

पहली गलती पर चेतावनी, दूसरी पर जुर्माना और नाम भी होगा सार्वजनिक

दुर्गेश मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहली बार गलती करने वालों को चेतावनी दी जाएगी, लेकिन दूसरी बार वही गलती दोहराने पर न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि दोषियों का नाम भी सार्वजनिक किया जाएगा। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि जब हर दरवाजे पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पहुंच रही है तो उसका लाभ उठाएं अन्यत्र कूड़ा फेंककर सफाई व्यवस्था न बिगाड़ें। सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं नहीं तो नगर निगम भी अब कारवाई के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें

UP Crime : आईफोन के लिए नाबालिग भाइयों ने व्यापारी से लूटी 10 लाख की चेन

Published on:
12 Jul 2025 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर