26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राप्ती नदी में नाव पलटते ही मचा हड़कंप, लोगों को बचाने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन….मॉक ड्रिल की बात सुन लोगों ने ली राहत की सांस

बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए राप्ती नदी के रामघाट पर बाढ़ मॉक एक्सरसाइजस एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में आपदा अधिकारी गौतम गुप्ता के देखरेख में SP साउथ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सिविल डिफेंस वर्कर, एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्या, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार प्रद्युमन सिंह, राजघाट राप्ती नदी तट मौजूद रह कर मोटर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, नाव दुर्घटना, प्राथमिक उपचार आदि गतिविधियां संचालित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, flood drill, mock drill, NDRF, SDRF Gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका गोरखपुर में बाढ़ से निपटने के लिए हुआ मॉक ड्रिल

गोरखपुर में गुरुवार को बाढ़ से निपटने के लिए अग्रिम तैयारियों को देखते हुए आज मॉक ड्रिल किया गया। यहां राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। NDRF की टीम ने एक नाव को नियंत्रित तरीके से पलटाकर पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें : Road Accident: पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी घर में घुसी युवक की मौत, पुलिस बोली परिजनों को लगता दोषी हूं तो खुद पर लिखूंगा एफआईआर

इन विभागों ने मॉक ड्रिल में लिया हिस्सा

इस अभ्यास में सभी विभाग जैसे कि NDRF, SDRF, फायर विभाग, हेल्थ विभाग, पुलिस, PAC और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमें शामिल हुईं। टीमों ने नाव पलटने की स्थिति में बचाव, बाढ़ में घिरे गांव से लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास किया।

गोरखपुर कि सभी सात तहसीलें इस ड्रिल में ली हिस्सा

ADM वित्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि राहत आयुक्त कार्यालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की 118 संवेदनशील तहसीलों में यह अभ्यास चल रहा है। गोरखपुर की सभी सात तहसीलें इसमें शामिल हैं। इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभागों के बीच समन्वय और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की तैयारी को परखना है।

समय, समय पर होते रहेंगे ऐसे मॉक ड्रिल

गोरखपुर में हर साल यहां बहने वाली राप्ती, आमी , रोहिन और घाघरा नदियों में बाढ़ आती है। इस दौरान कई गांव जलमग्न हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में नाव और हेलिकॉप्टर से राहत कार्य करने पड़ते हैं।मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्यों को देखा। उनका कहना था कि इस तरह की तैयारी से प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित लोगों को बाढ़ के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी तैयारियां समय समय पर चलती रहेंगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग