23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: पुलिस की अनियंत्रित गाड़ी घर में घुसी युवक की मौत, पुलिस बोली परिजनों को लगता दोषी हूं तो खुद पर लिखूंगा एफआईआर

Road Accident: बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर पर बीती रात पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस की गाड़ी घर के बाहर सो रहे। युवक को रौंदते हुए घर में घुस गई। तत्काल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
Road Accident

रोते बिलखते परिजन फोटो सोर्स पत्रिका

Road Accident: बलरामपुर जिले में नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर लौट रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे युवक को रौंदती हुई घर में घुस गई। तत्काल घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्टेरिंग जाम होने के कारण हादसा हुआ है।

Road Accident: बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के परसपुर गांव मैं बुधवार की आधी रात घर के बाहर राम समुझ जायसवाल का 45 वर्षीय बेटा पंकज जायसवाल सो रहा था। पंकज परसदा बाजार में किराना की दुकान चलाता है। देर रात करीब साढ़े 11.30 बजे तेज रफ्तार में जा रही। पुलिस गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। गाड़ी पहले बाहर सो रहे पंकज को रौंदते हुए घर में जाकर घुस गई। इससे पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायल को रात में ही तुलसीपुर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है यदि परिजन को लगता है कि पुलिस दोषी है तो तहरीर दें। मैं खुद के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर लूंगा। पुलिस परिवार के साथ है।

यह भी पढ़ें:Bahraich: मजदूरी कर लौट रहे श्रमिक को जंगली जानवर ने मार डाला, ग्रामीणों में दहशत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

क्षेत्राधिकारी बोले- स्टेरिंग जाम होने से हुई घटना

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ललिया डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने स्वीकार किया कि घटना पुलिस की गाड़ी से हुई है। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पर मोबाइल टीम गई हुई थी रात को लौटते समय एक वाहन की स्टेरिंग जाम हो गई जिससे यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने घटना पर दुख जताया कहा कि पुलिस हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।