
सोमवार सुबह गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में एक पंक्चर की दुकान में एयर टैंक फट गया जिससे पंचर बनाने वाला एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, अचानक हुए जोरदार विस्फोट की आवाज से काफी दूर तक लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक खजनी थाना के पास स्थित कटघर तिराहे पर सलीम हुसैन की पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार की सुबह वह पंचर बना रहा था। इस दौरान वह पम्प स्टार्ट कर टंकी में हवा भर रहा था कि अचानक टंकी फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि सलीम के हाथों के चीथड़े उड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में सलीम को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अर्चना सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
Published on:
10 Feb 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
