30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंक्चर की दुकान पर तेज धमाके से मचा हड़कंप, युवक के हाथों के उड़े चीथड़े

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पंक्चर की दुकान पर अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज सुन घटनास्थल की तरफ ग्रामीण दौड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

सोमवार सुबह गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में एक पंक्चर की दुकान में एयर टैंक फट गया जिससे पंचर बनाने वाला एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, अचानक हुए जोरदार विस्फोट की आवाज से काफी दूर तक लोग दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने CO, थाना प्रभारी को जमकर फटकारा… चौथे दिन हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

पंप स्टार्ट कर टंकी में हवा भरते समय जोरदार विस्फोट, मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक खजनी थाना के पास स्थित कटघर तिराहे पर सलीम हुसैन की पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार की सुबह वह पंचर बना रहा था। इस दौरान वह पम्प स्टार्ट कर टंकी में हवा भर रहा था कि अचानक टंकी फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि सलीम के हाथों के चीथड़े उड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में सलीम को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अर्चना सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।