
गुरुवार को गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के सरया तिवारी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । बात तब बढ़ी जब एक पक्ष घर के सामने मिट्टी पाटने का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें 6 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं एक युवक की हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना खजनी इलाके से सरया तिवारी गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक खजनी थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी में किस्मती देवी और उनके पति सदानंद अपने घर के पास मिट्टी पाट रहे थे, जब उनके ही पट्टीदार जितेंद्र, प्रदुम, पिंटू, सन्नी, सुमित्रा, तीजा, हरिकेश, राम बदन सहित अन्य ने लाठी, डंडों और लोहे की छड़ों से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया, जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं।पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में पक्की नाली का निर्माण करवाया था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जमीन बांट ली थी। विवाद उस समय हुआ जब वे अपनी जमीन में मिट्टी पाट रहे थे और अचानक हमलावरों ने पूरी योजना के साथ उन पर हमला कर दिया।
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने जान बचाने के लिए घर में भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर उनके घर में घुस आए। आरोप है कि घर में घुसकर हमलावरों ने उन्हें बाहर घसीटते हुए बुरी तरह मारा और जान से मारने की धमकी दी।इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की गई और बीच-बचाव करने आई महिलाओं व नाबालिग लड़कों को भी बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , आगे की कारवाई की जा रही है।
Published on:
14 Nov 2024 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
