8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में महिला की फावड़े से काट कर हत्या, खून से सनी लाश देख ग्रामीणों में सनसनी

गोरखपुर में आज एक महिला की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का इल्ज़ाम लगाया है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में एक महिला की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। उसकी खून से लथपथ लाश गांव के ही एक खेत में मिली। परिवार के लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में जोमैटो डिलेवरी ब्वाय की गोली मार कर हत्या, बाइक के पास ही पड़ा था खून से सना शव

हत्या की सूचना पर SSP पहुंचे घटनास्थल

घटना हरपुरबुदहट इलाके के चरनाद छपिया गांव की है। सूचना पाते ही SSP डॉ. गौरव ग्रोवर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही परिवार के लोगों से बातचीत भी किए। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। परिवार के लोगों ने उसी गांव के रहने वाले अजीत यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर में बताया परिवार के लोगों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: एक्शन में DM देवरिया…लापरवाही पर इन अधिकारियों पर कर दीं बड़ी कारवाई

सुबह शौच के लिए निकली थीं, देर होने पर शुरू हुआ खोजबीन

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया, हरपुरबुदहट इलाके के चरनाद छपिया गांव के रहने वाले रविंद्र यादव की पत्नी संगीता यादव (40) गुरुवार की सुबह घर से शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने जब उन्हें गांव में ढूंढना शुरू किया तो गांव के सिवान के पास वे खून से लथपथ हालत में पड़ी मिलीं।

गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप

परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के ही अजीत यादव ने संगीता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग