7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में जोमैटो डिलेवरी ब्वाय की गोली मार कर हत्या, बाइक के पास ही पड़ा था खून से सना शव

गुरुवार की सुबह सहजनवां के कोमा बाग के पास खून से लथपथ युवक का शव मिला। बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या की है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भिटहा के कोमा बाग में गुरुवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल के रूप में हुई। वह जोमैटो में डिलेवरी ब्वाय का काम करता था। गोली सिर और दाएं कनपटी पर मारी गई है ।पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: देवरिया में दिनदहाड़े घर में महिला की हत्या कर 35 लाख की लूट…क्षेत्र में हड़कंप

ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने की पहचान

सहजनवां थाना के क्षेत्र के कोमा बाग भिटहा गांव के पास कुछ लोग टहलने के लिए गए तो देखा कि बिना नंबर की एक नई बाइक खड़ी और पास में युवक का शव पड़ा है। लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सीहापार निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह के रूप में हुई।वह बुधवार की शाम को चार बजे घर से बिना बताए बाइक से निकला था।इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ गीडा प्रशाली गंगवार और एसओ विशाल उपाध्याय मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: साहब नहीं करेंगे गौ तस्करी…एनकाउंटर के बाद पुलिस के पैरों पर गिरा मुन्ना मियां

SP नॉर्थ बोले…तहरीर मिलते ही दर्ज होगा केस

मृतक दो भाइयों ने सबसे छोटा था और पिता घर पर ही खेती बारी का कार्य करते हैं। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। परिवार के लोगों ने बताया कि विशाल बुधवार की शाम को चार बजे घर से बिना बताए बाइक से निकला था। दो माह पहले कसरवल में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। भाइयों में छोटे विशाल के पिता खेती कार्य करते हैं। एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।