7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब नहीं करेंगे गौ तस्करी…एनकाउंटर के बाद पुलिस के पैरों पर गिरा मुन्ना मियां

कुशीनगर पुलिस की टीम ने तमकुहीराज, साइबर सेल, तरयासुजान और पटहेरवा की पुलिस टीम के साथ बिहार सीमा के निकट बड़ी गंडक नहर लतवा चट्टी के पास घेराबंदी की और जांच शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप वाहन पशुओं को लेकर आता दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification

जिले में बुधवार सुबह पांच बजे तमकुहीराज के लतवाचट्टी नहर के समीप गोरखपुर-तमकुहीराज मार्ग पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।इसमें पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। उसकी पहचान बिहार के थाना व जिला गोपालगंज के मुफरी टोला के मुन्ना मियां के रूप में हुई। पुलिस की गोली लगते ही तस्‍कर हाथ जोड़कर बैठ गया।वहीं दूसरे तस्कर कुबेरस्थान के सेमरा हर्दो माफी टोला के गुड्डू यादव को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: कलियुगी पिता का खौफनाक कांड…सिर्फ इसलिए अपनी ही मासूम बेटी का रेत दिया था गला

मुखबिर से सूचना मिलते ही गौ तस्करों की घेरेबंदी

प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित शर्मा सुबह पांच बजे गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि गोवंश लेकर तस्कर कसया की ओर से तमकुहीराज की तरफ आ रहे हैं।पुलिस तत्काल लतवाचट्टी नहर के समीप घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गई।इस बीच तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस भी आ गई।

यह भी पढ़ें: देवरिया में दिनदहाड़े घर में महिला की हत्या कर 35 लाख की लूट…क्षेत्र में हड़कंप

बैरिकेडिंग तोड़ पुलिस पर किए फायर

इसी बीच कसया की तरफ से पिकअप आती देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से पिकअप को भगाने लगा। टीम ने पीछा किया तो पिकअप रोक उतरे दोनों तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सड़क किनारे तेजी से भागे।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ मुन्ना मियां

जवाबी कार्रवाई में मुन्ना मियां के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। तस्करों के पास से दो तमंचा, छह कारतूस मिला। मौके से चार खोखा भी बरामद हुआ। पिकअप पर छह गोवंश, धारदार हथियार, लकड़ी का टुकड़ा व रस्सी मिला। गाेवंश को गो-आश्रय स्थल भेज दिया गया।गो-तस्करों ने बताया कि कुबेरस्थान से गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे। टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज पंत, थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह शामिल रहे।

SP कुशीनगर

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। गुड्डू के विरुद्ध कुबेरस्थान में आबकारी, आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।