15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के बाद यह जिला बनेगा धर्म नगरी, मंदिरों का सौंदर्यीकरण और विकसित किया जाएगा

सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ से ऑनलाइन 110 करोड़ रुपये कि पर्यटन विकास से संबंधित 36 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें जिले के 26 मंदिर भी शामिल हैं। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कमिश्नर सभागार में किया गया।

2 min read
Google source verification
अयोध्या के बाद यह जिला बनेगा धर्म नगरी, मंदिरों का सौंदर्यीकरण और विकसित किया जाएगा

अयोध्या के बाद यह जिला बनेगा धर्म नगरी, मंदिरों का सौंदर्यीकरण और विकसित किया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अयोध्या के साथ गोरखपुर को भी धर्म नगरी बनाने में जुट गए हैं। गोरखपुर के 26 मंदिरों को पर्यटन के नजरिए से सौंदर्यीकरण और विकसित किया जाएगा। इन मंदिरों का सौंदर्यीकरण करने के लिए धनराशि भी आवंटित कर दी गई है।

CM ने वर्चुअल की लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ से ऑनलाइन 110 करोड़ रुपये कि पर्यटन विकास से संबंधित 36 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें जिले के 26 मंदिर भी शामिल हैं। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कमिश्नर सभागार में किया गया। इस दौरान मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव के साथ क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र मौजूद थे। इसके साथ ही सांसद रवि किशन सहित सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े रहे।

गोरखपुर के मंदिरों से जुड़े इन कामों का हुआ लोकार्पण

सहजनवां के ग्राम-सहजूपार, ब्लॉक- पिपरौली स्थित रामजानकी स्थल का पर्यटन विकास। चिल्लूपार के पड़ौली में स्थित समय माता (भीटी) स्थल का पर्यटन विकास
ग्राम सभा कोलुआ चैनपुर में स्थित दीन दयाल ब्रहम बाबा मंदिर स्थल के चारों ओर चाहारदिवारी निर्माण और पर्यटन विकास के कार्य।
असुरन चौराहे के समीप स्थित गीता वाटिका स्थल का पर्यटन विकास।
ट्रांसपोर्ट नगर के समीप स्थित अघोर पीठ स्थल का पर्यटन विकास।
चौरी-चौरा विकास खंड सरदार नगर के बसडीला स्थित ऋषि सरोवर स्थल का पर्यटन विकास कार्य।
सहजनवां विकास खंड खजनी के ग्राम/ शहर भरोहिया में स्थित शिव स्थल का पर्यटन विकास। कैंपियगंज के सुनौरा खुर्द में स्थित भगवान ठाकुरजी मंदिर स्थल का पर्यटन विकास।
खजनी-हरनही मार्ग पर स्थित जैश्वरनाथ मंदिर स्थल का पर्यटन विकास।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में सोलर रूफ-टॉप सिस्टम की स्थापना का कार्य।
खजनी के ग्राम बेलघाट में स्थित हनुमान जी मंदिर का पर्यटन विकास।
रामामऊ में स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर स्थल का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण।
गोरखनाथ मंदिर परिसर लाइटिंग, विद्युतिकरण और अन्य कार्य।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास।

गोला के ग्राम पोखरी में स्थित शीतला माता मंदिर के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास।
सदगुरु कबीर आश्रम, पहाड़पुर, बालखुर्द, चौरी-चौरा का पर्यटन विकास।
गांगुली टोला, बशारतपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास।
बांसगांव में प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्य।
सहजनवां में नागेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास।
रामडीह में रामजानकी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य।
पिपरौली में स्थित दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास।
सहजनवां में स्थित समय माता मंदिर का पर्यटन विकास।
सदगुरू कबीर चरण पालिका मंदिर स्थल, धासी कटरा, जेल परिसर में प्राचीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य।
उरूवा के ग्राम स्थित समय माता मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य।
गीडा में राज्य होटल प्रबंधन संस्थान स्थापना, गौरव संग्रहालय का निर्माण।
बडहलगंज में सरयू नदी घाट का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास।
उरूवां में शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य।
गोरखनाथ मंदिर में आरसीसी ट्रिमिक्स रोड, बाउंड्रीवाल, पेविंग ड्रेन, स्टोन क्लेडिंग, फाईबर ग्लास, लेंड स्केपिंग और हार्टिक्लचर, साइनेज, टूरिस्ट सिक्योरिटी शेड के निर्माण कार्य।
असुरन चौक स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर में पर्यटन विकास।
सहजनवां में भूलेश्वरनाथ मंदिर, पर्यटन विकास।
खजनी महदेवा शिव मंदिर खजनी का पर्यटन विकास।