14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

और कैसे हैं.. जब मुस्लिम दुकानदार से हाल चाल पूछे SP सिटी

शुक्रवार को गोरखपुर में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। नमाज के दौरान लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित किसी तरह का व्यवधान न आने पाए इसलिए मस्जिदों के बाहर और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद रही। सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ शहर में पैदल गश्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification
और कैसे हैं.. जब मुस्लिम दुकानदार से हाल चाल पूछे SP सिटी

और कैसे हैं.. जब मुस्लिम दुकानदार से हाल चाल पूछे SP सिटी

शुक्रवार की जुमे की नमाज में सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही।शहर के संवेदनशील इलाकों के साथ अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिसकर्मियों के साथ बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिए।गोरखपुर के एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ मदीना मस्जिद, हाकिम मस्जिद के रास्ते जामा मस्जिद और घंटाघर तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से हाल-चाल लिया।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को देखते हुए आज अलविदा जुमे की नमाज में सुरक्षा चाक-चौबंद रही। गोरखपुर में एसएसबी, पीएसी, केएसएफ, आरएएफ अलग-अलग कंपनी के साथ पेट्रोलिंग कराई गई। बता दें की पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा हुआ है इसलिए एक साथ लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है।

एसपी सिटी ने बताया कि अराजक तत्वों पर पुलिस की नजर है।नमाजियों से अपील की गई है कि वे शांति के साथ नमाज अदा करें और उसके बाद अपने घर जाएं।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जुमे की नमाज पर पुलिस चाक-चौबंद तरीके से व्यवस्था कराती है।उसी प्रकार इस पर भी पुलिस मुस्तैद है।पुलिस की स्पेशल फोर्स भी फ्लैग मार्च कर रही है।