29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: गर्मी और उमस से हैं परेशान, तो 2 दिन कर लें बर्दाश्त, इस तारीख से सक्रिय होगा मानसून, जानें कब होगी बरसात?

UP Weather Update: सावन महीने में मानसून के तेवर ढ़ीले पड़ गए हैं। ऐसे में एक बार फिर गर्मी अपना रूख दिखाने लगी है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि, आईएमडी के अनुसार 2 दिन के बाद एक बार मौसम लौटेगा और झमाझम बरसात होगी।

2 min read
Google source verification
Today UP Weather

सोमवार को एक बार से फिर से मानसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी।

UP Weather Update: यूपी में इस समय जिस तरह गर्मी पड़ रही है। इससे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये सावन का महीना ही है या कोई और। लोग धूप और उमस से परेशान हैं। दिन और रात तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। राज्य के ज्यादातर जिले बारिश को तरस रहे हैं। यहां के लोग बारिश होने के आस लगाए बैठे हैं। हालांकि, अब जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक शनिवार और रविवार यानी 2 दिनों तक प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद सोमवार से बादलों की आवाजाही शुरू होगी और ठंडी हवाएं चलेंगी। वहीं, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का इस वजह से कोई कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा, नेपाल से भारत तक बस अलापा एक राग

26 जुलाई से होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में दोबारा से मानसून लौटेगा। इससे यूपी में बारिश सिलसिला एक बार फिर दिखाई देगा। पूर्वी यूपी में अब नया मानसून एक्टिव होगा। इससे भयंकर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती हैं। इन इलाकों में 26 जुलाई तक छिटपुट बारिश की संभावना है।

पश्चिमी यूपी में बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में जमकर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी और कौशांबी में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संभल, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, आगरा, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: विपक्षी एकता से नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने दिया बयान