10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रिकॉर्ड कायम रखा टॉप 10 माफिया सुधीर सिंह…इस बार भी खोजती रही पुलिस, खुद कोर्ट में कर दिया सरेंडर

गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह ने पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हत्या की कोशिश के मामले में गोरखपुर के खजनी थाने से फरार चल रहा था।

Up news, gorakhpur news, gorakhpur police, lucknow police
फोटो सोर्स : सोशल मीडिया, गोरखपुर के टॉप टेन माफिया सुधीर सिंह ने किया कोर्ट में सरेंडर

गोरखपुर का टॉप 10 माफिया सुधीर सिंह एक बार फिर पुलिस को चकमा देते हुए लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। माफिया सुधीर, गोरखपुर में व्यापारी पर जानलेवा हमले के आरोप में लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:दिन में 25 हजार का इनाम घोषित, देर रात पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार…पेशी के समय फरार हो गया था शिवा बांसफोर

दावत के दौरान माफिया सुधीर ने चुनावी रंजिश में किया हमला

बता दें को सुधीर सिंह का नाम प्रदेश के चिह्नित 68 माफियाओं की सूची में दर्ज है। सुधीर सिंह पर 27 मई की रात खजनी क्षेत्र में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप है। बेलीपार के भौवापार गांव निवासी अंकुर शाही एक दावत में शामिल होने गया था। वहीं माफिया सुधीर सिंह ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल अंकुर की तहरीर पर खजनी थाने में सुधीर सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश, चुनावी रंजिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।मामला सामने आने के बाद से ही सुधीर सिंह फरार था।

पुलिस टीमें लगातार देती रहीं दबिश, सरेंडर में कामयाब हो गया सुधीर

फरार सुधीर सिंह के पीछे STF, जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बावजूद इसके, पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई थी। पुलिस और सुधीर के बीच चूहे और बिल्ली का खेल काफी दिन से चल रहा था। सुधीर सिंह पिछले कुछ समय से सरेंडर की तैयारी में था, लेकिन हर बार चकमा देकर बच निकलता था। इस बार सीधे लखनऊ में जाकर कोर्ट में पेश हुआ और आत्मसमर्पण कर दिया। एक बार फिर सुधीर के सरेंडर ने कई गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।