20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में ट्रेनों का होगा मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

नवरात्र में यात्रियों की सुविधा के लिए मां शारदा के दर्शन में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव दिया गया।नवरात्र के दौरान भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

less than 1 minute read
Google source verification

रेलवे प्रशासन ने चैत्र नवरात्र में माँ शारदा के दर्शन के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के मैहर स्टेशन पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ठहराव 30 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, जिससे देवी भक्तों को माँ शारदा के दर्शन के लिए सफर में किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें: पिता ने चार मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर कर ली खुदकुशी, सामने आई वजह

इन ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

रेलवे प्रशासन ने यह विशेष योजना उन ट्रेनों के लिए रखी है, जिनसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं। यह ठहराव सिर्फ नवरात्र के दौरान रहेगा जिससे कि श्रद्धालुओं को कष्ट न हो।

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (30 मार्च से 11 अप्रैल)
  • रात 03.15 बजे पहुंचेगी, 03.20 बजे रवाना होगी।
  • दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (18201) (2 से 11 अप्रैल)
  • सुबह 05.35 बजे पहुंचेगी, 05.40 बजे रवाना होगी।
  • पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (11037) (3 से 10 अप्रैल)
  • सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी, 11.10 बजे रवाना होगी।
  • गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (30 मार्च से 11 अप्रैल)
  • रात 20.25 बजे पहुंचेगी, 20.30 बजे रवाना होगी।
  • नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18202) (30 मार्च से 11 अप्रैल)
  • रात 01.55 बजे पहुंचेगी, 02.00 बजे रवाना होगी।
  • गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (11038) (29 मार्च से 5 अप्रैल)
  • सुबह 04.20 बजे पहुंचेगी, 04.25 बजे रवाना होगी।