
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर अब यात्रियों की जेब ढीली होगी, यहां एक और नया टोल प्लाजा काम करना शुरू कर दिया है। यह टोल प्लाजा गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में है, कसिहार टोल प्लाजा पर अब नए साल से टोल टैक्स वसूला जाएगा।इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2025 से हो गई है, लेकिन पहले चार दिन ट्रायल के रूप में टोल लिया जाएगा। 5 जनवरी से इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा, और तब से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ेगा।
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर पहले से ही गाजीपुर के दाढ़ी और वाराणसी के कैथी में टोल वसूला जा रहा है। इन टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क लिया जा रहा है, जिससे सड़क की देखभाल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आय हो रही है। अब कसिहार टोल प्लाजा के जुड़ने से इस हाईवे पर कुल तीन टोल प्लाजा हो जाएंगे। इससे क्षेत्रीय यातायात पर असर पड़ेगा, लेकिन इस टोल के जरिए सड़क निर्माण और रखरखाव में मदद मिल सकेगी।
इसके अलावा, गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बने दूसरे पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस पुल के तैयार होने के बाद यातायात में और सुधार होगा, और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। जल्द ही इस पुल से यातायात की शुरुआत हो सकती है।
Published on:
01 Jan 2025 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
