19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : गजेन्द्र

विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत की दो दिवसीय वार्षिक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दिए गए। वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदू जनमानस से शत प्रतिशत वोट देने की अपील की क्योंकि सशक्त राष्ट का निर्माण लोकतंत्र से होकर ही गुजरता है।

2 min read
Google source verification
सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : गजेन्द्र

सशक्त राष्ट्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : गजेन्द्र

विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्ष प्रांत की दो दिवसीय वार्षिक बैठक सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष भर की आगामी कार्य योजना पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई । बैठक में अतिथि के रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री लखनऊ क्षेत्र गजेंद्र, गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, डॉ आर पी शुक्ल, महादेव आदि ने श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्राजलंकर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र ने कहा कि हमने अपने संकल्प के बल पर पांच सौ साल पूराना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को पूरा किया ।

विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में देश में एक शसक्त सरकार बने उसके लिए शत प्रतिशत मतदान की जरूरत है । इसके लिए हमें गांव-देहात में छोटी-छोटी बैठकें करनी होगी ।

उन्होंने धर्मांतरण, लव जेहाद न हो सके इसके लिए कार्यकर्ताओं को सचेत किया । संगठन के लिए धर्म रक्षा निधि जरुरी है इस पर भी जोर दिया गया । उन्होंने गौ रक्षा, बूढा अमरनाथ, संस्कार केंद्र तथा बाल बजरंगियों जैसी परिषद की योजनाएँ कैसे संचालित हो इसके लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को कार्य करने के तरीके बताए ।

इसके पूर्व गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने वर्ष भर की योजनाओं पर चर्चा करते हुए राष्ट्र मजबूती पर कार्य करने की योजना बताई । कार्यक्रम का संचालन प्रांत मंत्री नागेन्द्र सिंह ने किया ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक समेत मुख्य कार्यकर्ता शामिल थे।

बैठक में कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दिया गया जिसमें मुख्य रूप से बजरंग दल के प्रांत के संयोजक के रूप में दुर्गेश को दायित्व दिया गया। अन्य सभी दायित्व विभाग एवं जिला स्तर पर दिए गए।
इसमें से मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप, पूर्णेन्दु , प्रांत कोषाध्यक्ष डा आरपी शुक्ला, प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, प्रांत से मंत्री मंगलदेव, शगुन ,सोमेश, गंगा सागर,विनोद मिश्रा, अनूप, कौशलेंद्र, डीके सिंह ,रानी साहनी ,महेन्द्र, जिला अध्यक्ष चौरीचौरा अवधेश ,विष्णु प्रताप, जिला मंत्री बीडी पाण्डेय, जिला सह मंत्री विवेकानंद, जिला सह मंत्री अशोक कुमार, मनोज देवीलाल गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव, माया गुप्ता, विनीता, रागनी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग