
Mahrajganj News : दिल दहलाने वाली घटना, दो मासूम बहनों की पोखरे में डूबकर हुई मौत
MahrajganjNews : जिले में दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में मातम फैला है। यहां गांव में बन रहे अमृत सरोवर में दो मासूम बहनों की डूबने से मौत हो गई है। घटना की खबर फैलते ही भारी भीड़ जुट गई। सीओ सदर व पनियरा थानाध्यक्ष भी पहुंचे,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दो सगी मासूम बहनों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पिता उमेश जायसवाल गोरखपुर जिले के पीपीगंज के रहने वाले हैं। वे परिवार सहित जंगल बड़हरा में नेवासा पर रहते है। इनकी चार पुत्रियां हैं और एक सबसे छोटा पुत्र राज है।
जान्हवी को बचाने पहुंची अन्नया भी डूबी
रविवार को घर के थोड़ी दूर पर बन रहे पार्क में खेलने चली गई। बच्चियां खेलते खेलते अमृत सरोवर तालाब के पास पहुंच गई। जान्हवी (5साल) खेलते समय अमृत सरोवर में गिर गई और डूबने लगी उसे बचाने के लिए बड़ी बहन अन्नया (7साल) पानी में उतर गई और वह भी डूबने लगी।
मौसेरा भाई के शोर मचाने पर लोगों ने मासूमों को निकाला
जब मौसी के लड़के ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए घर की तरफ दौड़ा। शोर सुनकर मौके पर आस पास के लोग पहुंचे और बच्चियों को पानी से निकाला। परिजन बच्चियों के जिंदा होने की आस में पनियरा एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गये। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ASP आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मासूमों की मौत से गांव में मातम पसरा है।
Published on:
21 Aug 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
