17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्ड स्वीकार करें, पर शादी में नहीं आना है, व्हाट्सऐप पर ही दे दें आशीर्वाद

गोरखपुर के इंजीनियर पिता अपनी अधिकारी बिटिया की शादी के लिये लोगों को कार्ड भेजकर कर रहे हैं अनुरोध। संक्रमण के खतरे को देखते हुए शादी में सिर्फ 25 लोग ही शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
Unique Wedding Invitation

कोरोना में शादी का न्योता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. कोरोना काल में एक तरफ हाहाकार मचा हुआ और और ऑक्सीजन व बेड की किल्लत है। संक्रमितों के आंकड़े रोज नए रिकाॅर्ड तोड़ रहे हैं तो मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग खौफजदा होकर घरों में कैद हो गए हैं। संक्रमण रोकने के लिये जहां सरकारी स्तर पर प्रतिबंध से लेकर गाइड लाइनें जारी की गई हैं वहीं अब संक्रमण की भयावाहता को देखते हुए आम लोग भी मिसाल पेश कर रहे हैं। गोरखपुर के एक इंजीनियर पिता की अधिकारी बिटिया की शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। वह अपने नाते-रिश्तेदारों को बेटी की शादी का कार्ड सभी को ऑनलाइन भेज रहे हैं, पर इस अनुरोध के साथ कि सिर्फ कार्ड स्वीकार करें, शादी में नहीं आना है। वर-वधु को व्हाट्सऐप पर ही आशीर्वाद दें। उनकी यह पहल खूब सराही जा रही है।

दरअसल कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बाद नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लाॅकडाउन जैसे प्रतिबंध फिर से लौट आए हैं। धार्मिक से लेकर सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। धर्म स्थलों में भी सिर्फ पांच लोगों को एक साथ जाने की इजाजत है तो वहीं शादी-ब्याह के मेहमानों की संख्या भी बेहद सीमित कर दी गई है। इसको देखते हुए गोरखपुर के गंगानगर निवासी सरकारी विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत पिता ने यह कदम उठाया।

उनका कहना है कि वह बेटी की शादी में कोविड प्रोटोकाॅल और गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करेंगे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए शादी में सिर्फ 25 लोग ही शामिल होंगे। परिवार में ही 30 से अधिक सदस्य और उन के बच्चे हैं। इसके लिये वह मजिस्ट्रेट से अनुमति लेंगे। सभी को शादी का न्योता भी मिल जाए और बिना भीड़-भाड़ के वर-वधु को आशीर्वाद भी मिल जाए, इसके लिये अब इंजीनियर साहब सभी को न्योता भेजकर ये अनुरोध कर रहे हैं। अब तक उन्होंने अपने 300 ऐसे शुभेच्छुओं को ये संदेश भेजे हैं। मैसेज में उन्होंने लोगों कोसं देश लिखा है कि आप वीडियो काॅलिंग करके वर-वधु को आशीर्वाद दे सकते हैं। उनका कहना है कि अभी शादी इस तरह से हो जाएगी और आगे कोरोना खत्म होने के बाद इत्मिनान से दावत की जाएगी।


बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के अचानक से दोबारा लौट आने के बाद एक तरफ जहां शादी-ब्याह जैसे आयोजन बिल्कुल सीमित हो गए हैं, वहीं इससे जुड़े कारोबार भी पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। मेरेज हाॅल की बुकिंग से लेकर कैटरिंग, डेकोरोशन आदि कैंसिल हो रहे हैं। जिन लोगों ने कार्ड बांट दिये हैं वो फोन करके लोगों को शादी में आने से मना कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग