scriptपांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी, प्रदेश में सात नए रुट्स पर शुरू हुई् हवाई सेवाएं | UP become first state to offer international flights from five airport | Patrika News

पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी, प्रदेश में सात नए रुट्स पर शुरू हुई् हवाई सेवाएं

locationगोरखपुरPublished: Mar 30, 2021 05:08:18 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाला पहला प्रदेश बन चुका है। दो दिनों के भीतर प्रदेश में सात नए रुट्स पर हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं।

पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी, प्रदेश में सात नए रुट्स पर शुरू हुई् हवाई सेवाएं

पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी, प्रदेश में सात नए रुट्स पर शुरू हुई् हवाई सेवाएं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाला पहला प्रदेश बन चुका है। दो दिनों के भीतर प्रदेश में सात नए रुट्स पर हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं। इनमें से पांच की शुरुआत रविवार 28 मार्च को हुई तो दो रुट्स पर उड़ान की सेवा 29 मार्च से शुरू हो गई। होली के मौके पर गोरखपुर से लखनऊ (एलायंस एयर-एयर इंडिया) के लिए उड़ान शुरू हो गई। इसी तरह प्रयागराज-भोपाल (इंडिगो), प्रयागराज-भुवनेश्वर (इंडिगो), आगरा-भोपाल (इंडिगो) और आगरा-बेंगलुरु (इंडिगो) की फ्लाइट भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को आगरा-मुंबई (इंडिगो) और आगरा-अहमदाबाद (इंडिगो) की उड़ानें शुरू कर दी गईं। इस तरह से उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बन गया है। इसका लाभ गोरखपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के जिले वालों को भी मिलेगा।
एयरलाइंस एयर इंडिया की गोरखपुर-लखनऊ की पहली फ्लाइट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाई। पहले दिन 40 भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी नेताओं समेत 62 यात्री गोरखपुर से लखनऊ के लिए गए। लखनऊ से गोरखपुर के लिए 67 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। लखनऊ से जहाज से आने जाने का किराया महज 1470 रुपये है।
आगे भी होगा विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर के साथ प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। गोरखपुर से सात प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है और इसका आगे भी विस्तार होता रहेगा। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी से 28 शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू थी। अब यहां से 88 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है।
12 अप्रैल से शुरू होगी गोरखपुर-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट

12 अप्रैल से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए भी एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू हो जाएगी।वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट की चार, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक, मुंबई के लिए स्पाइस जेट की दो और इंडिगो की एक और लखनऊ की एयर इंडिया की एक फ्लाइट की सेवा मिल रही गई है।
2022 तक अयोध्या में उतरेंगे यात्री विमान

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में लखनऊ और वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। केंद्र व राज्य सरकार 2022 तक अयोध्या से भी अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में है। साल के अंत तक लगभग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा भी बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 555.66 एकड़ अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए 1001.77 लाख रुपयों की धनराशि स्वीकृति दी है। इसके अयोध्या एयरपोर्ट के लिए सौ करोड़ की धनराशि का अलग से प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार की ओर से भूमि खरीदने के लिए अब तक 9,47.91 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। हवाई अड्डे के विकास के लिए अब तक एएआई को 377 एकड़ भूमि उपलब्ध भी कराई जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो