गोरखपुर। त्रिपुरा के आए नतीजे से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद खुश हैं। वह इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपाध्यक्ष अमित शाह के चुनावी प्रबंधन कौशल की जीत बता रहे हैं। गोरखपुर में होली मनाने के बाद राजधानी प्रस्थान के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है। इस ऐतिहासिक सफलता से यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कुशल रणनीति में चुनाव प्रबंधन की जीत है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रति पूर्वाेत्तर की जनता का विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी भारत के विकास के लिए जो रणनीति तैयार की है वह किसी भी पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया। पहली बार इस सरकार ने पूर्वाेत्तर का विकास किया है। प्रधानमंत्री ने अपने एक-एक मंत्रियों को लगाया ताकि पूर्वाेत्तर का विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय की जीत में भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की भी जीत है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व में काम किया और प्रचंड जीत दिलाई।