55 केंद्रों पर 2.45 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिले में 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 55 केंद्रों पर 10 पाली में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक पाली में 24,500 अभ्यर्थी की परीक्षा होगी। इसकी सुरक्षा में 400 पुरुष, 110 महिला सिपाही व 100 दारोगा की ड्यूटी लगी है। सीओ, थानेदार व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ ही एसटीएफ की टीम भी सक्रिय रहेगी। सघन निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे को पुलिस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर जोड़ने की तैयारी चल रही है। एक अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर सभी परीक्षा केंद्रों पर चल रही गतिविधि को देखेंगे। अगर कहीं कोई गड़बड़ी नजर आई तो तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी।
SSP गोरखपुर
एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व में पकड़े गए साॅल्वरों का सत्यापन कराया जा रहा है।