24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी की चेतावनी या एनकाउंटर का खौफ! धड़ाधड़ कोर्ट में सरेंडर कर रहे यूपी के माफिया, पुलिस भी हैरान

UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के तीन बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है।

3 min read
Google source verification
up mafia surrender in front of up police

UP Mafia List: यूपी के टॉप माफिया कोर्ट में धड़ाधड़ सरेंडर कर रहे हैं। इससे पुलिस भी चौंक रही है। पिछले एक सप्ताह में यूपी के दो बड़े माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है। यह सीएम योगी के माफियाओं को मिट्टी में मिला देने वाले बयान का खौफ है या पुलिस के एनकाउंटर की दहशत। बहरहाल जो भी है इन माफियाओं को सबसे सुरक्षित जगह जेल ही लग रही है। इसीलिए यूपी की टॉप सूची में शामिल अपराधियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है।

इन माफियाओं ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर
सीएम योगी की चेतावनी और अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद यूपी के टॉप माफियाओं में दहशत बढ़ी है। इसी के चलते अभी कुछ दिन पहले माफिया अजीत शाही गोरखपुर के सिविल कोर्ट में वकील की ड्रेस पहने हुए खुलेआम सरेंडर कर दिया फिर माफिया सुधीर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया।

यह भी पढ़ें: यूपी में मानसून आने की तारीख घोषित, झमाझम बारिश के साथ इस दिन होगी एंट्री

इसके बाद दो दिन पहले यानी शनिवार को माफिया राकेश यादव ने भी पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। राकेश यादव पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। तीन बड़े माफियाओं के सरेंडर करने से पुलिस भी हैरान है। पहले बताते हैं हाल ही में सरेंडर करने वाले माफिया राकेश यादव के बारे में

टॉप 10 सूची में शामिल माफिया पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
यूपी में गोरखपुर के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव मारपीट, बलवा और हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर चल रहा था, इसी बीच एक व्यक्ति ने राकेश पर रंगदारी और जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस लगातार राकेश के ठिकानों सहित उसके गुर्गों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई थी कि शनिवार को उसने अपनी जमानत को निरस्त कराते हुए सीजीएम प्रथम कोर्ट के समक्ष समर्पण कर दिया। आपको बता दें कि जिले के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल राकेश यादव का नाम प्रदेश की सूची में 61वें नंबर पर है। राकेश पर अब तक कुल 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

काला कोट पहनकर अजीत ने दिया चकमा
रेलवे कोऑपरेटिव बैंक पहुंचकर वहां के कर्मचारियों को अजीत शाही ने जान से मारने की धमकी 12 मई को दी। इसके बाद शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही थी तभी 18 मई को काली कोटकर पहनकर पुलिस को चकमा देते हुए अजीत शाही ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अजीत शाही पर अलग-अलग मामलों में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 4 घंटे बाद यूपी के 49 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, 60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, चेतावनी जारी

लग्जरी गाड़ियों में सरेंडर करने पहुंचा सुधीर
अप्रैल महीने में कोर्ट ने एक मुकदमे में सुधीर सिंह का वारंट जारी किया था। जिसके बाद पुलिस गोरखपुर और लखनऊ में सुधीर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच चकमा देकर एक पुराने मामले में सुधीर सिंह ने महाराजगंज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि माफिया कई लग्जरी गाड़ियों और भीड़ के साथ सरेंडर करने पहुंचा था। इसके बाद भी पुलिस को भनक नहीं लगी। सुधीर सिंह पर अलग-अलग मामलों में कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं।

माफिया विनोद उपाध्याय को भी तलाश नहीं पाई पुलिस
फरार चल रहे 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में गोरखपुर पुलिस की सक्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं। माफिया विनोद उपाध्याय को 2 NBW और 3 अलग-अलग मुकदमों में पुलिस तलाश रही है। गुलरिहा थाने में 23 मई को विनोद उसके भाई संजय और तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद विनोद और उसके भाई संजय पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया। शनिवार को उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दंपति ने छत से बेडरूम तक लगाए पौधे, देखने पहुंच रहे लोग, वजह जानकर होंगे हैरान

विनोद की होगी गिरफ्तारी या करेगा सरेंडर?
लगातार विनोद उपाध्याय पर मुकदमे तो दर्ज हो रहे हैं। विनोद उपाध्याय पर इनाम बढ़ाकर भी अब 50 हजार रुपए कर दिया गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस विनोद को पकड़ पाएगी या फिर सारे माफिया की तरह ये भी सरेंडर करेगा? विनोद उपाध्याय पर अलग-अलग मामलों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं।

ये हैं गोरखपुर के टॉप-5 माफिया
अजीत शाही, सुधीर सिंह, विनोद उपाध्याय, राजन तिवारी और राकेश यादव गोरखपुर के टॉप-5 माफिया पर कार्रवाई चल रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग