13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स, 22 हिरासत में, पचास से अधिक चिंहित

तीन दर्जन से अधिक उपद्रवियों के हुए फोटोग्राफ्स जारी सीएए व एनआरसी विरोध के दौरान शुक्रवार को हुआ था बवाल

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स, 22 हिरासत में, पचास से अधिक चिंहित

पुलिस ने जारी किए पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स, 22 हिरासत में, पचास से अधिक चिंहित

गोरखपुर में शुक्रवार को हुए एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करने वाले तीन दर्जन से अधिक उपद्रवियों का पुलिस ने फोटो जारी किया है। 22 को हिरासत में लिया गया है जबकि 03 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से पचास से अधिक लोगों को चिंहित किया है। पुलिस ने इनके फोटो जारी कर इन लोगों की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने यह भी कहा है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।

Read this also: गोरखपुर में हजारों उतरे सड़क पर, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हजारों लोग नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतर आये थे। जमकर नारेबाजी और पत्थरबाजी भी हुई थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने म नाकाम पुलिस को लाठी चार्ज, आंसू गैस छोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी थी। अब पुलिस ने इन पत्थरबाजों को ढूंढ रही है। शहर में लगे तमाम सीसी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने घटना के दौरान पत्थरबाजी करने वालों की पहचान के क्रम में पहले चरण में दिखे पत्थरबाजों के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं।
गोरखपुर में हुए प्रदर्शन में कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार, शाह मारुफ, रेती, नखास, खूनीपुर, इस्माईलपुर, पाण्डेयहाता, घंटाघर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित रहे थे।
हालांकि, अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। आला अधिकारी लगातार गश्त कर जायजा ले रहे।

Read this also: Video नागरिकता संशोधन कानून पर एसएसपी गोरखपुर की लोगों से अपील


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग