Video गोरखपुर में हजारों उतरे सड़क पर, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे
गोरखपुरPublished: Dec 20, 2019 11:27:02 pm
- सीएए व एनआरसी का कर रहे थे विरोध
- शाहमारूफ, घंटाघर, पांडेहाता, उर्दू बाजार, रेती में काफी दुकानें रहीं बंद


गोरखपुर में हजारों उतरे सड़क पर, लाठीचार्ज, पथराव, आंसू गैस के गोले दागे
लखनउ के बाद गोरखपुर में शुक्रवार को एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। शहर में जुमा की नमाज के बाद हजारों लोग नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस लगातार उनको रोकने की कोशिश में लगी थी। नखास के पास पुलिस व प्रदर्शनकारियों में हुई तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कई घायल हो गए। उधर, लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ की ओर से भी पत्थरबाजी की गई। भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज के साथ आंसू गैसे के गोले छोड़ना पड़ा। फिलहाल, माहौल पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है। हालांकि, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गोरखपुर में यह प्रदर्शन कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार, शाह मारुफ, रेती, नखास, खूनीपुर, इस्माईलपुर में हुआ।