26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसजेंडर कार्ड से किन्नरों को मिलेगी खास सुविधाएं, यूपी सरकार लाई योजना

किन्नरों के लिए ट्रांसजेंडर कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 15 किन्नरों को कार्ड दिए जा चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-12-14_15-44-58.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर में किन्नरों को समाज से जोड़ने के लिए ट्रांसजेंडर कार्ड बन रहे हैं। इसके लिए 15 किन्नरों को चुना गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसकी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। अभी तक 17 किन्नरों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था। इनमे 15 किन्नरों के कार्ड बनाकर उन्हें दे दिए गए हैं।


इस योजना का मिलेगा लाभ

किन्नरों को ट्रांसजेंडर कार्ड मिलने के बाद आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ कई और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। किन्नरों को प्रधानमंत्री आवास भी दिए गए हैं।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मानबेला में बनाए गए घरों में 7 किन्नरों को दिए हैं। अब किन्नरों को आगे की योजनाओं में भी शामिल किया जाएगा। जो भी सरकार अब पॉलिसी लाएगी उनका सीधा लाभ और लोगों की तरह ही किन्नरों को भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 10वीं पास बच्चों के लिए फिर से स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई


प्रशासन किन्नरों को कर रहा जागरूक
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में किन्नरों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

टांसजेंडर कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। और हम हर किन्नर को इसके फायदे गिना रहे हैं। धीरे-धीरे किन्नर कार्ड बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं। प्रशासन किन्नरों को योजनाओं के भी नाम बताकर उनके बारे में सूचित कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग