31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather News: सावन में झमाझम बारिश का इंतजार, लोग उमस से परेशान, जानें कब होगी बरसात?

UP Weather News: सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में लोगों को झमाझम बारिश होने का इंतजार है। लेकिन इस बार पूर्वांचल के लोगों को बारिश को तरस रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूर्वांचल में मानसून कब पहुंचेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
humudity_rain.jpg

28 जुलाई को पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना है।

UP Weather News: पूर्वांचल में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश नही होने से रात का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। तपन और उमस मई, जून का भी मौसम फेल कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई से मौसम में बदलाव की उम्मीद है।

इस दौरान गोरखपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: RainFall Forecast: अगले तीन घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें पूर्वानुमान
28 जुलाई से चमक के साथ हो सकती है बारिश
मंगलवार को दिन का तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। लेकिन, फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही है।

हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जाहिर किया है। बादलों के मौसम विभाग ने 28 जुलाई से मौसम में बदलाव का आसार जताया है। लेकिन, पिछले सप्ताह भर से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पिछड़ा और दलित नेताओं को अपने पाले में लाकर विपक्ष को कमजोर चाहती है बीजेपी, जानें पूरा प्लान