
Weather Alert: यूपी में मानसून प्रवेश कर चुका है। इसके साथ ही अब प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश की संभावना बताई है। इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में रविवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। इससे राजधानी समेत अन्य जिलों का मौसम सुहाना हो गया है। रविवार को पूर्वांचल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
यूपी में अभी तक सामान्य से कम हुई बरसात
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि यूपी में अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है। पूरे में अभी तक 24.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि अभी तक सामान्य रूप से 29.5 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए। अब यह कमी मानसून से पूरी हो जाएगी।
पूर्वांचल में बादलों ने डाला डेरा
यूपी के गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में शनिवार से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले सप्ताह तक पूर्वांचल में रुक-रुककर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गोरखपुर और आसपास के जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पूरे यूपी में आज से झमाझम बारिश का दौर शुरू
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है। उसके मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरा प्रदेश कवर हो जाएगा। सोमवार को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अब 29 जून तक झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।
इसके अलावा रविवार सुबह से ही बलिया, गाजीपुर, मऊ समेत विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई थी। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में धुंआधार बारिश देखी जा सकेगी।
यूपी के इन जिलों में तेजी से सक्रिय होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी के पूर्वी हिस्सों सिद्घार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। अगले 24 घंटे में मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। ऐसे में लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 25, 26 और 27 जून को कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, इटावा, एटा, मैनपुरी, झांसी, महोबा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, बरेली समेत मध्य यूपी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
25 Jun 2023 08:50 am
Published on:
25 Jun 2023 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
