31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते गिरेगा तापमान, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी गलन

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वनुमान (Weather Forecast), मामूली राहत के बाद फिर कड़ाके की ठंड (Cold Increased) अगले दो दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall on Hilly Areas) की संभावना, गिरेगा तापमान

less than 1 minute read
Google source verification
weather.jpg

Current weather in Madhya pradesh: Weekly forecast for cities

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. मामूली राहत के बाद एक बार फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall on Hilly Areas) के बाद सर्दी फिर से बढ़ेगी। आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट (Weather Forecast) आ सकती है, जो हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का कारण बनेगी।

इसे भी पढ़ें- Weather Update शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट, यूपी में जारी है सर्दी का सितम
पिछले चार दिनों से दनि में कड़ी धूप खिली है, जिसके चलते दनि का तापमान थोड़ा संभल गया है। हालांकि रात में गलन बरकरार रही। मौसम वैज्ञानिक तीर्थेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) का अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं शनिवार को जिले का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, घना कोहरा छाया

मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले एक से दो दिनों के भीतर पहाड़ों पर फिर बर्फबारी होने की संभावना है। पछुआ हवाओं की गति भी बढ़ सकती है। इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिसंबर माह का औसत न्‍यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस है।

इसे भी पढ़ें- जानिये 24 घंटे में कब होता है अधिकतम और न्यूनतम तापमान
कुछ दिनों के तापमान यह रहने के आसार है








































दिन न्‍यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
शनिवार623
रविवार822
सोमवार722
मंगलवार722
बुधवार721
गुरुवार721