
फोटो सोर्स: पत्रिका, गुरुद्वारे के सुंदरीकरण के लोकार्पण समारोह में
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। यहां सिख संतों ने योगी को भगवा पगड़ी पहनाई और तलवार भेंट की, सीएम भी म्यान से तलवार निकालकर सिख संतों के साथ फोटो खिंचवाये। मुख्यमंत्री रविवार को गुरुद्वारे के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किये और बोले कि शहर के पवित्र गुरुद्वारे में लोगों की बड़ी आस्था है ऐसे में इसकी पवित्रता और सुंदरीकरण भी अतुलनीय होना चाहिए।
सीएम बोले अब तक गुरुद्वारे में बहुत काम हुआ, अब यहां पर भी गुरुवाणी के पाठ हो पाएंगे। पर्व से जुड़े कार्यक्रम हो पाएंगे। महानगर के साथ पूर्वी यूपी का हर सिख आकर कार्यक्रम में भागीदार हो पाएगा। सीएम योगी ने कहा- जब भी सनातन पर कोई संकट आया है, सिख गुरुओं ने आगे आकर अपना सबकुछ बलिदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उधर, सिख संतों ने भी खुशी जताई है। उनका मानना है कि सीएम की पहल से गुरुद्वारे को एक नया स्वरूप मिला है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि गुरुद्वारे में 2.32 करोड़ रुपए से सुंदरीकरण के काम हुए हैं। यह गुरुद्वारा पूरी तरह नव निर्माण से बदल गया है, इसकी खूबसूरती देखते बन रही है।
Updated on:
24 Aug 2025 04:29 pm
Published on:
24 Aug 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
