
पहली बार UP में नौ विश्वविद्यालय में महिला कुलपति हैं, यह बदलाव की तस्वीर है
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मजीठिया भवन कक्ष संख्या 113 में गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुमन शुक्ला बाल संरक्षण अधिकारी जनपद गोरखपुर मौजूद रही। मुख्य अतिथि डॉ. सुमन शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को शुरू से ही पुरुषों से छोटा दर्जा दिया गया है।
शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक या अन्य सभी बिंदुओं पर महिलाओं को हमेशा कम आंका जाता रहा है ये खत्म होना जरूरी है उत्तर प्रदेश में बदलाव की एक तस्वीर महिला दिवस के मौके पर भी सामने आई है देश की आजादी के बाद पहली बार यूपी में एक साथ नौ विश्वविद्यालय में महिला कुलपति हैं साथ ही कई जिलों में डीएम के पद पर भी महिला तैनात हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कनक लता मिश्रा, डॉ. संध्या सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है यह दिन महिलाओं को समाज में बराबरी और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीषा तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ जनपद कुशीनगर, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. ओoपीo सिंह (NSS समन्वयक गोरखपुर विश्वविद्यालय), एवं वैज्ञानिक डॉ. सोम कुमार शर्मा (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला,अहमदाबाद) ने संयुक्त रूप से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, आइए उन अविश्वसनीय महिलाओं का सम्मान करें जो प्रगति और समानता का मार्ग प्रशस्त करती हैं आपकी रोशनी उज्ज्वल रूप से चमकती रहे और दूसरों का मार्गदर्शन करती रहे।
धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अपरा त्रिपाठी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी , NSS की स्वयं सेविकाएं , MSC एवं. Phd छात्राए सम्मिलित हुऐ, कार्यक्रम का सचालन अनन्य मिश्रा ने किया।
Published on:
09 Mar 2024 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
