19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी बोले, अटल जी को देश विकास के लिए याद रखेगा

गोरखपुर में पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर किया नमन

2 min read
Google source verification
atal bihari vajpayee

योगी बोले, अटल जी को देश विकास के लिए याद रखेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटजी हमेशा यह देश विकास के लिए याद रखेगा। उनमें कार्य करने का जज्बा था। व्यक्ति जब जमीन से जुड़ा होता है तो हर कार्य व्यवहारिक धरातल पर उतरता दिखता है। वह अपने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ हमेशा लोगों के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे। राप्ती नदी में पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों के विसर्जन के पहले आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने देश की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कार्य किया चाहे वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या स्वर्णिम चतुर्भुज के द्वारा देश में फोरलेन सड़कों का निर्माण। उन्होंने लगातार बुनियादी सुविधाओं के साथ देश के विकास के लिए कार्य करते हुए लोगों को विकास का लाभ दिलाया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्व. वाजपेयी पत्रकार, साहित्यकार, समाज सेवी, राजनेता, राष्ट्रध्यक्ष के रूप में अनुकरणीय हैं। आजादी के 70 वर्षों के कार्यकाल में राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से अटल जी से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में संचार क्रांति लाने में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्व. वाजपेयी का गोरखपुर और गोरखनाथ मंदिर से गहरा संबंध था और उनका अंतिम बार वर्ष 2004 में गोरखपुर आगमन हुआ था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विश्वनाथ तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री जय प्रकाश निषाद, सांसद बासगांव कमलेश पासवान, सांसद महराजगंज पंकज चौधरी, सांसद कुशीनगर राजेश पाण्डेय, विधायक डाॅ. राधामोहन दास अग्रवाल, संगीता यादव, संत प्रसाद, विपिन सिंह, शीतल पाण्डेय, महेन्द्रपाल सिंह, विमलेश पासवान, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, कामेश्वर सिंह, डाॅ.सत्येंद्र सिन्हा सहित कांग्रेस, सपा एवं विभिन्न दलों के पदाधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग